सैफ अली पर हमला: हमलावर का 'परांठा कनेक्शन', मुंबई पुलिस को यूं मिला सुराग

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार हो चुका है पराठे और पानी की बोतल के लिए GPay से पेमेंट करने से मुंबई पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।

Saif Ali Khan attacker

हमलावर का 'परांठा कनेक्शन'

Saif Ali Khan stabbing case: अवैध रूप से भारत में घुसे मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर कथित रूप से हमला करने वाले बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद द्वारा फोन पर किया गया भुगतान एक अहम सुराग था, जिससे मुंबई पुलिस को उसे पकड़ने में मदद मिली।

मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, जो अवैध रूप से भारत में घुसा था और अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था, को रविवार को ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया। जांच से जुड़े सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि मोहम्मद शरीफुल ने वर्ली में सेंचुरी मिल के पास एक स्टॉल पर पराठा और पानी की बोतल के लिए गूगल पे या जी-पे (Google Pay or GPay) के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान की सेहत जानने पहुंचे एक्स कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, अस्पताल के बाहर हुए स्पॉट

रिपोर्ट में कहा गया है कि UPI भुगतान से पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर मिला, जिसे फिर ठाणे में ट्रेस किया गया, जहां और सुरागों से लेबर कैंप के पास मैंग्रोव क्लस्टर का पता चला, लगभग 100 पुलिसकर्मियों ने तुरंत उस स्थान पर तलाशी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी हमलावर के रिमांड का पहला दिन, शहजाद को सैफ के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस

'वहां तलाशी लेने के बाद, पुलिस टीम लगभग वहां से निकल ही चुकी थी, तभी उन्होंने एक बार फिर जांच करने का फैसला किया। जब उन्होंने फिर से देखा, तो एक टॉर्च की रोशनी में जमीन पर किसी के सोए होने का संकेत मिला। जैसे ही एक अधिकारी करीब पहुंचा, वह व्यक्ति उठकर भागने लगा। उसे जल्द ही पकड़ लिया गया और काबू कर लिया गया,' इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया।

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि मोहम्मद शरीफ़ुल घटना के दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा में था और एक बस स्टॉप पर सोया था। इसमें कहा गया है कि मोहम्मद शरीफ़ुल 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के घर, बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग में घुसा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited