सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा

सैफ अली खान फिलहाल अस्पताल में हैं और उनका इलाज जारी है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला पुलिस हिरासत में (फोटो- PTI&Twitter)

मुख्य बातें
  • सैफ अली खान के हमलावर से पूछताछ जारी
  • कोर्ट ने पुलिस की हिरासत में भेजा
  • अब 24 को होगी अगली सुनवाई

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने अब पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। दरअसल आरोपी ने तो सैफ पर हमले की बात कबूल कर ली है, लेकिन मकसद नहीं बताया है। अब पुलिस इसी का पता लगाने में जुटी है।

हमलावर है बांग्लादेशी नागरिक

मुंबई की एक अदालत ने रविवार को सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश से संबंधित पुलिस की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक था और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है।

End Of Feed