उस रात क्या-क्या हुआ- सैफ ने बताई पुलिस को हमले की पूरी कहानी, सारी असलियत आई सामने!
सैफ अली खान ने अपने ऊपर हुए हमले की एक-एक बात पुलिस को बात दी है। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे सैफ अली खान का मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बयान दर्ज किए।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान
- सैफ अली खान का बयान दर्ज
- सैफ अली खान ने बताई हमले की बात
- मुंबई पुलिस ने सैफ के बयान को किया दर्ज
अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सैफ अली खान ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करा दिया है। सैफ अली खान ने गुरुवार को अपने घर पर पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया, जिसे मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने दर्ज किया। इससे पहले करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को हमले को लेकर अपना बयान दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट में क्या-क्या, कौन था वो दोस्त जो ले गया था अस्पताल; जानिए पूरी कहानी
सैफ पर हमले की रात क्या-क्या हुआ
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैफ ने बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। सैफ ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे, जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी। वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा। जहांगीर भी रो रहा था।
सैफ पर कैसे हुआ हमला
सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच कर पकड़ लिया। इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया। जिसमे वह काफी घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया। फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया।
पुलिस को मिला चाकू का तीसरा टुकड़ा
बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में हुए हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद कर लिया गया है। बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया, “चाकू का तीसरा टुकड़ा, जिसमें हैंडल और ब्लेड का कुछ हिस्सा शामिल है, बांद्रा तालाब के पास से बरामद किया गया। जहां से चाकू का हिस्सा बरामद किया गया, वह अभिनेता के सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित घर से एक किलोमीटर से अधिक दूर है। हम आरोपी को बुधवार शाम झील के पास ले गए और चाकू का गायब हिस्सा बरामद किया।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें
सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट में क्या-क्या, कौन था वो दोस्त जो ले गया था अस्पताल; जानिए पूरी कहानी
तेलंगाना में रूह कंपा देने वाली वारदात; पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला
Gurugram: मुठभेड़ में लगी गोली, घायल STF इंस्पेक्टर की मौत; 4 अपराधियों को उतारा था मौत के घाट
बाल-बाल बचे बाहुबली नेता अनंत सिंह, मोकामा में गैंगवार, सोनू-मोनू गैंग ने किया हमला, 60-70 राउंड फायरिंग
सैफ पर हमला: दीवार फांदकर इमारत में घुसा था शहजाद, सो रहे थे दोनों सुरक्षा गार्ड, गलियारे में नहीं था सीसीटीवी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited