सैफ पर हमला: दीवार फांदकर इमारत में घुसा था शहजाद, सो रहे थे दोनों सुरक्षा गार्ड, गलियारे में नहीं था सीसीटीवी

सैफ खान पर 15 जनवरी देर रात को उनके 12 मंजिला अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ ​​विजय दास ने कई बार चाकू से हमला किया था।

सैफ पर हमले में नए खुलासे

Saif attack case: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई के बांद्रा इलाके में इमारत में दीवार फांदकर प्रवेश किया था। उसने देखा कि देर रात सुरक्षा गार्ड सो रहे थे और इसी का फायदा उठाकर दीवार फांदकर अंदर गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के साथ सतगुरु शरण बिल्डिंग में क्राइम सीन रीक्रिएट किया, जहां सैफ रहते हैं।

दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे

सैफ खान पर 15 जनवरी देर रात को उनके 12 मंजिला अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास (30) ने कई बार चाकू से हमला किया था। हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं और लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। हमले के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी को ठाणे शहर से गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं, वहां दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, तभी हमलावर दीवार फांदकर इमारत में घुस गया।

उन्होंने बताया, जब आरोपी ने दोनों सुरक्षा गार्ड को गहरी नींद में पाया, तो वह मुख्य प्रवेश द्वार से इमारत में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोर ना हो इसलिए आरोपी ने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन भी बंद कर लिया। अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। जांच में पता चला कि दो सुरक्षा गार्ड में से एक केबिन में और दूसरा गेट के पास सो रहा था।

End Of Feed