Sakshi Murder Case : साक्षी और साहिल के बीच प्रवीण था झगड़े की जड़, नृशंस हत्‍याकांड में लव ट्रायंगल का खुलासा

Sakshi Murder Case : उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को साक्षी नामक लड़की की उसके प्रेमी साहिल ने चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी। इसके बाद लहूलुहान हालत में पड़ी लड़की पर आरोपी ने पत्‍थर से कई बार हमले किए।

​Sakshi Murder Case, Sakshi Murder Case News, Shahbad Murder Case

दिल्‍ली के साक्षी मर्डर केस में खुलासा।

Sakshi Murder Case : दिल्‍ली के शाहबाद इलाके में रविवार की देर रात हुए साक्षी हत्‍याकांड (Sakshi Murder Case) में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। दरअसल, यहां पर साहिल नामक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी की नृशंस तरीके से हत्‍या कर दी थी। आरोपी ने पहले 20 बार उस पर चाकू घोंपा और फिर पत्‍थर से कूचकर उसे मार डाला। इस घटना ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया है। बहरहाल, आरोपी साहिल को स्पेशन सेल ने यूपी के बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में जो ताजा खुलासा हुआ है, वो है लव ट्रायंगल का। इस के साथ ही कथित तौर पर वो वजह भी सामने आ गई है जिसकी वजह से साहिल ने किशोरी की बेरहमी से हत्‍या कर दी। बता दें कि, साक्षी के हत्या के आरोपी साहिल को दिल्ली के बवाना थाने लाया जा चुका है। आरोपी साहिल को कल रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : साक्षी का हत्‍यारा साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार, 20 बार चाकू और फिर पत्‍थर से किया था वार

क्‍या था मामला

उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को साक्षी नामक लड़की की उसके प्रेमी साहिल ने चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी। इसके बाद लहूलुहान हालत में पड़ी लड़की पर आरोपी ने पत्‍थर से कई बार हमले किए। ये घटना उस वक्‍त हुई जब साक्षी दोस्‍त नीतू के बेटे की बर्थडे में जाने के लिए निकली थी। बीच रास्‍ते में ही साहिल ने साक्षी को रोक लिया और हमला कर दिया। बताया गया कि, लड़की शाहबाद डेयरी में जे. जे. कॉलोनी की निवासी थी। इस पूरी वारदात के कैमरे में रिकॉर्ड हो जाने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लिया और बुलंदशहर में अपनी बुआ के यहां चला गया। हालांकि किसी तरह से पुलिस ने सोमवार को उसकी लोकेशन ट्रैक कर ली और बुलंदशहर से साहिल को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : 'गली-गली में कितनी केरला स्टोरी' दिल्‍ली में हिंदू लड़की की बर्बर हत्‍या पर बोले कपिल मिश्रा

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे

सोमवार को पुलिस ने साक्षी की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा किया। इसमें कई बातें चौंकाने और डराने वाली हैं। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के मु‍ताबिक, साक्षी पर साहिल ने चाकू से बेरहमी से 16 बार वार किया। इसके बाद भारी भरकम चीज से वार किया गया। इस मामले के सामने आने के आने के बाद महिला आयोग भी एक्‍शन में आ गया और पुलिस से जांच करने की मांग की है। वहीं, आयोग ने तीन सदस्‍यीय टीम का भी गठन किया है जो साक्षी के स्‍वजन से मुलाकात कर मामले की तह में जाएगी।

यह भी पढ़ें : 'आतंक उठाना जरूरी है'...साहिल की हरकतों की गवाही दे रहा उसका Instagram अकाउंट

लव ट्रायंगल का खुलासा

पुलिस के खुफिया सूत्रों के मुताबिक, लव ट्रायंगल साक्षी मर्डर केस (Sakshi Murder Case) की वजह बना। दरअसल, मृतक लड़की के हाथ पर प्रवीण नाम का टैटू बना हुआ था। पता चला है कि, प्रवीण साहिल और साक्षी का दोस्‍त था। प्रवीण की साक्षी से नजदीकियां होने के चलते उसका साहिल से आए दिन झगड़ा होता था। हालांकि, साक्षी और साहिल की दोस्‍ती तीन साल पुरानी थी, इसके बावजूद वो प्रवीण से दूर रहने की बात कहता था, लेकिन साक्षी साहिल से दूर होना चाहती थी और ये बात उसे नागवार थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच शनिवार को झगड़ा हुआ था। उस समय साक्षी ने साहिल से उसकी शिकायत पुलिस से करने के लिए कहा था। इन्‍हीं बातों से साहिल के नाराज चल रहा था।

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली में सनसनीखेज हत्‍याकांड, प्रेमी ने किशोरी पर चाकू से किए 20 वार, फिर पत्‍थर से कुचलकर मार डाला

कलावा बांध किया छलावा

साहिल की फोटो देखने पर पता चलता है कि, उसने पुलिस को झांसा देने के लिए हाथ में कलावा बांध रखा था। वहीं, सूत्र बताते हैं कि, ये कलावा उसने साक्षी से दोस्‍ती करने से पहले ही बांध रखा था कि ताकि वो हिंदू दिख सके। बताते हैं कि, साक्षी की हत्‍या करने के बाद आरोपी बुलंदशहर के अटेरना गांव में अपनी बुआ शमीम उर्फ शम्मो के घर रहने के लिए चला गया था। जहां से उसे अब दिल्‍ली के बवाना थाने ले आया गया।

यह भी पढ़ें : साहिल बोला- 'साक्षी की हत्‍या का कोई अफसोस नहीं'...कलावा और रुद्राक्ष पहनने की वजह भी बताई

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited