Sakshi Murder Case : साक्षी और साहिल के बीच प्रवीण था झगड़े की जड़, नृशंस हत्‍याकांड में लव ट्रायंगल का खुलासा

Sakshi Murder Case : उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को साक्षी नामक लड़की की उसके प्रेमी साहिल ने चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी। इसके बाद लहूलुहान हालत में पड़ी लड़की पर आरोपी ने पत्‍थर से कई बार हमले किए।

दिल्‍ली के साक्षी मर्डर केस में खुलासा।

Sakshi Murder Case : दिल्‍ली के शाहबाद इलाके में रविवार की देर रात हुए साक्षी हत्‍याकांड (Sakshi Murder Case) में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। दरअसल, यहां पर साहिल नामक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी की नृशंस तरीके से हत्‍या कर दी थी। आरोपी ने पहले 20 बार उस पर चाकू घोंपा और फिर पत्‍थर से कूचकर उसे मार डाला। इस घटना ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया है। बहरहाल, आरोपी साहिल को स्पेशन सेल ने यूपी के बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के अटेरना गांव से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में जो ताजा खुलासा हुआ है, वो है लव ट्रायंगल का। इस के साथ ही कथित तौर पर वो वजह भी सामने आ गई है जिसकी वजह से साहिल ने किशोरी की बेरहमी से हत्‍या कर दी। बता दें कि, साक्षी के हत्या के आरोपी साहिल को दिल्ली के बवाना थाने लाया जा चुका है। आरोपी साहिल को कल रोहिणी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्‍या था मामला

उत्तर-पश्चिमी दिल्‍ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को साक्षी नामक लड़की की उसके प्रेमी साहिल ने चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी। इसके बाद लहूलुहान हालत में पड़ी लड़की पर आरोपी ने पत्‍थर से कई बार हमले किए। ये घटना उस वक्‍त हुई जब साक्षी दोस्‍त नीतू के बेटे की बर्थडे में जाने के लिए निकली थी। बीच रास्‍ते में ही साहिल ने साक्षी को रोक लिया और हमला कर दिया। बताया गया कि, लड़की शाहबाद डेयरी में जे. जे. कॉलोनी की निवासी थी। इस पूरी वारदात के कैमरे में रिकॉर्ड हो जाने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लिया और बुलंदशहर में अपनी बुआ के यहां चला गया। हालांकि किसी तरह से पुलिस ने सोमवार को उसकी लोकेशन ट्रैक कर ली और बुलंदशहर से साहिल को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed