Salman Khan Firing Case: सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में नई जानकारी, गोली चलाने के बाद ट्रेन से भागे थे शूटर, 10 प्वाइंट्स
Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले में नया अपडेट आया है। जानकारी के अनुसार, सलमान खान के घर फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। दोनों आरोपियों ने बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी थी। वहीं एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया गया है ये हमला लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने करवाया है।
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में आई नई जानकारी
Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह हुई फायरिंग में नई जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सलमान खान के घर फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। दोनों आरोपियों ने बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी थी। 5 बजकर 13 मिनट पर वह सांताक्रुज स्टेशन पहुंचे थे। सांताक्रुज स्टेशन से वह दोनों पूर्व में वाकोला की तरफ बाहर निकले, और वहां से ऑटो पकड़ी। सांताक्रुज स्टेशन और फिर वहां से बाहर आकर ऑटो पकड़ने की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी और आगे की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आइये समझते है, सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना को सिलसिलेवार तरीके से...
1. अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने रविवार तड़के गोलीबारी की थी। पुलिस ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं थी।
2. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें देखा गया कि दोनों आरोपी फायरिंग के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी। पुलिस आगे की जानकारी का पता लगा रही है।
ये भी पढ़ें: वांछित गैंगस्टर है सलमान के घर फायरिंग करने वाला कालू, 5 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज
3. सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं, इसके साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर मौजूद गोली के निशानों की जांच की है।
4. जानकारी के अनुसार, हमले के बाद पुलिस ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट्स से लगभग एक किलोमीटर दूर वह बाइक भी बरामद कर ली है, जिसके बारे में संदेह है कि आरोपितों ने इसका इस्तेमाल किया था।
5. जानकारी के मुताबिक जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के गिरोह ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। लारेंस बिश्नोई के अमेरिका में रहने वाले भाई अनमोल बिश्नोई ने घटना को सलमान खान के लिए पहली और आखिरी चेतावनी बताया है।
6. अमेरिका में मौजूद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
7. अमेरिका में मौजूद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने पोस्ट में लिखा है कि ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी। और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उनके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं। बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है।
8. जानकारी के अनुसार, अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार तड़के फायरिंग करने वाले संदिग्ध हमलावरों में एक वांछित अपराधी है। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस को उसकी तलाश है।
9. इस गैंगस्टर का नाम विशाल राहुल है जो कि गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर है। विशाल फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा है।
10. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीर सामने आ गई हैं। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में। इस तस्वीर के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited