Salman Khan Firing Case: सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में नई जानकारी, गोली चलाने के बाद ट्रेन से भागे थे शूटर, 10 प्वाइंट्स

Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले में नया अपडेट आया है। जानकारी के अनुसार, सलमान खान के घर फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। दोनों आरोपियों ने बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी थी। वहीं एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया गया है ये हमला लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने करवाया है।

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में आई नई जानकारी

Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह हुई फायरिंग में नई जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सलमान खान के घर फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। दोनों आरोपियों ने बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी थी। 5 बजकर 13 मिनट पर वह सांताक्रुज स्टेशन पहुंचे थे। सांताक्रुज स्टेशन से वह दोनों पूर्व में वाकोला की तरफ बाहर निकले, और वहां से ऑटो पकड़ी। सांताक्रुज स्टेशन और फिर वहां से बाहर आकर ऑटो पकड़ने की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी और आगे की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आइये समझते है, सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना को सिलसिलेवार तरीके से...

1. अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने रविवार तड़के गोलीबारी की थी। पुलिस ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं थी।

2. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें देखा गया कि दोनों आरोपी फायरिंग के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी। पुलिस आगे की जानकारी का पता लगा रही है।

End Of Feed