Sambhal Electricity Theft: संभल में बिजली चोरों का राज? कुल 1250 FIR दर्ज, 4 मस्जिद और 1 मदरसा में भी लिस्ट में
Sambhal Electricity Theft: संभल में बिजली चोरी के हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, एक के बाद एक घरों पड़ छापा पड़ रहा है और बिजली चोरी की कहानी सामने आ रही है। एक जगह तो अवैध रूप से बिजली सप्लाई करने का भी मामला सामने आया है।
संभल में बिजली चोरा के हजार से ज्यादा मामले आए सामने
Sambhal Electricity Theft: ऐसा लगता है मानो संभल में बिजली चोरी से ही जलाई जा रही है, पिछले कई दिनों से प्रशासन बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहा है, सिर्फ पिछले 2 दिनों में संभल में बिजली चोरी के 90 मामले सामने हैं। जिसमें मस्जिद से लेकर मदरसे तक शामिल है।
ये भी पढ़ें- संभल के भस्म शंकर मंदिर के कुएं में मिली तीन खंडित मूर्तियां, खुदाई के बाद कई राज आ रहे सामने
संभल में बिजली चोरी के कितने मामले
मिली जानकारी के अनुसार संभल जिले में पिछले 3 महीनों बिजली चोरी मामले में पुलिस ने 1250 FIR दर्ज की है। साथ ही 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। संभल में पिछले 2 दिनों में 90 FIR की गई है, जिनमें से 4 मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है, इन 2 दिनों में लगभग 1 करोड़ 75 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
सीएम योगी ने दिए आंकड़े
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में विपक्षियों की खिंचाई करते हुए कहा कि हम सोच रहे थे कि मिनी स्टेशन पावर कॉरपोरेशन चला रहा है, लेकिन संभल में धार्मिक स्थल से बिजली के मिनी स्टेशन संचालित हो रहे हैं। वहां कई मस्जिद ऐसी पाई गईं, जहां अवैध सब स्टेशन बनाकर फ्री में कनेक्शन बांटे गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन का लाइन लॉस 30 से कम है, लेकिन संभल के दीपासराय और मीरासराय मोहल्ले में लाइन लॉस 78 और 82 फीसदी है। यह देश के संसाधनों पर लूट है। प्रशासन कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है तो उसे चोर कहेंगे और यदि प्रशासन चोरी पकड़ ले तो कहेंगे कि अत्याचार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited