Sambhal Electricity Theft: संभल में बिजली चोरों का राज? कुल 1250 FIR दर्ज, 4 मस्जिद और 1 मदरसा में भी लिस्ट में

Sambhal Electricity Theft: संभल में बिजली चोरी के हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, एक के बाद एक घरों पड़ छापा पड़ रहा है और बिजली चोरी की कहानी सामने आ रही है। एक जगह तो अवैध रूप से बिजली सप्लाई करने का भी मामला सामने आया है।

संभल में बिजली चोरा के हजार से ज्यादा मामले आए सामने

Sambhal Electricity Theft: ऐसा लगता है मानो संभल में बिजली चोरी से ही जलाई जा रही है, पिछले कई दिनों से प्रशासन बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहा है, सिर्फ पिछले 2 दिनों में संभल में बिजली चोरी के 90 मामले सामने हैं। जिसमें मस्जिद से लेकर मदरसे तक शामिल है।

संभल में बिजली चोरी के कितने मामले

मिली जानकारी के अनुसार संभल जिले में पिछले 3 महीनों बिजली चोरी मामले में पुलिस ने 1250 FIR दर्ज की है। साथ ही 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। संभल में पिछले 2 दिनों में 90 FIR की गई है, जिनमें से 4 मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है, इन 2 दिनों में लगभग 1 करोड़ 75 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

End Of Feed