सूरत में गोमांस वाला समोसा,आरोपी शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Surat Crime News: सूरत के मांगरोल में इस्माइल यूसुफ नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस्माइल पर आरोप था कि वो समोसे में गोमांस का इस्तेमाल करता है। समोसे के सैंपल को जांच के लिए एफएसएस भेजा गया जिसकी पुष्टि भी हुई थी।

Crime, Gujarat, Surat Police

गोमांस वाले समोसा बनाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

Surat Crime News: सूरत पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। ऑटो चालक की गिरफ्तारी इसलिए खास हो गई क्योंकि उस पर आरोप था कि वो गोमांस से बने समोसे को ले जा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 45 समोसे बरामद भी किए हैं। सूरत ग्रामीण पुलिस ने बताया कि मांगरोल थाने को जानकारी मिली थी कि ऑटो रिक्शा में गोमांस से भरे समोसों को ले जाया जा रहा है। मसल थाना के एरिया में ऑटो को रोक कर चेक किया तो गोमांस से भरे समोसे मिले। आरोपी ड्राइवर की पहचान 50 वर्षीय इस्माइल यूसुफ जी भाई के रूप में हुई है। सूरत के कोसाडी गांव में इस्माइल यूसुफ नाम के शख्स की समोसे की दुकान है। इस्माइल के बारे में जानकारी मिली थी कि वो गोमांस वाला समोसा बेचता है। यही नहीं वो बीफ वाले समोसे लेकर मोसाली चार रास्ते से गुजरने वाला है।

पुलिस पूछताछ में कबूलनामा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में उसने कबूला कि गोमांस का समोसा बनाने के लिए वो सुलेमान उर्फ सुल्लू सलीम भीखू और नगीन वसावा उर्फ साइमन वसावा से गोमांस खरीदता है। इस्माइल ने बताया कि सुलेमान और साइमन कोसाडी गांव के नदी तट पर गायों को काटते हैं। पुलिस ने जब्त किए गए समोसे के परीक्षण के लिए सूरत स्थित रीजनल जस्टिस असिस्टेंट साइंस स्कूल भेजा था। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू की है। पुलिस नायब अधीक्षक बी के वनार का कहना है कि आरोपी इस्माइल यूसुफ पहले भी गोमांस बेचते हुए पकड़ा गया है। उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर रखा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited