Allu Arjun News: संध्या थिएटर भगदड़ मामला, पुलिस स्टेशन पहुंचे अभिनेता अल्लू अर्जुन

Pushpa 2 Stampede Case: कोर्ट ने उन्हें जांच में सहयोग करने, गवाह को प्रभावित न करने और हर रविवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने का भी निर्देश दिया था। इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी।

अल्लू अर्जुन

Pushpa 2 Stampede Case Update: अभिनेता अल्लू अर्जुन रविवार को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे। नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ने दो दिन पहले संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उन्हें सर्शत नियमित जमानत दी थी।अभिनेता ने पुलिस स्टेशन में करीब 10 मिनट बिताए और औपचारिकताएं पूरी कीं।नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ने शुक्रवार को अभिनेता को नियमित जमानत दे दी थी। नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 50-50 हजार रुपए की दो जमानत राशि जमा कराने का निर्देश दिया था।

बता दें, अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली कोर्ट ने 27 दिसंबर को सुनवाई की थी। लेकिन, पुलिस ने जमानत याचिका पर जवाबी दलील दाखिल करने के लिए समय मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने 30 दिसंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी।

End Of Feed