यूपी में 'साड़ी किलर'? 13 महीनों में 9 महिलाओं की गला घोंटकर हत्या, शव खेतों में मिले

Bareilly Crime: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां एक साइको किलर महिलाओं की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर रहा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरेली में साड़ी किलर का आतंक

UP Serial Killer: उत्तर प्रदेश के बरेली के ग्रामीण इलाके में सीरियल किलर का साया मंडरा रहा है। करीब 13 महीने के अंतराल में एक ही उम्र की नौ महिलाओं की लगभग एक ही तरह से हत्या कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी महिलाओं की हत्या गला घोंटकर की गई, जिनमें से ज़्यादातर की हत्या उनकी अपनी ही साड़ी से की गई। पिछले साल शाही, शीशगढ़ और शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्रों में 40-65 आयु वर्ग की आठ महिलाओं की हत्या कर दी गई थी। सभी मामलों में शव गन्ने के खेतों में मिले थे और उनके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, लेकिन यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले। हत्याओं में एक और आम बात यह थी कि ज्यादातर महिलाओं की हत्या उनकी पहनी हुई साड़ियों से गला घोंटकर की गई थी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

जून माह में लगातार तीन हत्याएं हुईं, इसके बाद जुलाई, अगस्त और अक्टूबर में एक-एक हत्याएं तथा नवंबर में दो हत्याएं हुईं। आठवीं हत्या के बाद, 300 पुलिसकर्मियों का एक अतिरिक्त बल, वर्दीधारी और सादी वर्दीधारी अधिकारियों की 14 टीमों में विभाजित होकर, क्षेत्र में गश्त करने और ज्ञात अपराधियों पर नजर रखने के लिए भेजा गया। उसके बाद कोई अन्य हत्या नहीं हुई और हालांकि हत्यारा पकड़ा नहीं गया, फिर भी स्थानीय निवासियों और पुलिस ने राहत की सांस ली।
हालांकि, यह शांति सात महीने तक ही चली, क्योंकि जुलाई में 45 वर्षीय अनीता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसका शव गन्ने के खेत में पाया गया। शेरगढ़ के भुजिया जागीर गांव की रहने वाली अनीता फतेहगंज के खिरका गांव में अपने मायके गई हुई थी। वह 2 जुलाई को घर से निकली और कुछ पैसे निकालने बैंक गई। उसका शव गन्ने के खेत में मिला और पोस्टमार्टम में पता चला कि उसकी साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गई है।
End Of Feed