कपड़े उतारे और महिला पर टूट पड़ा जिम ट्रेनर, कोई नहीं था पीड़िता की चीखें सुनने वाला, बंगाल की घटना

वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई एक्स उपयोगकर्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा की मांग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।

जिम ट्रेनर की दरिंदगी

Jim Trainer Brutally Assaults Woman: पश्चिम बंगाल के राणाघाट जिले से एक बेहद परेशान और डर पैदा करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक जिम ट्रेनर इदरीस ने जिम के अंदर एक महिला का शारीरिक शोषण किया। एक एक्स यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में यह जघन्य अपराध कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि बना कमीज पहने हुआ जिम ट्रेनर एक्सरसाइज कर रही महिला के पास पहुंचता है और फिर उसे धमकाता है। महिला किसी तरह भागती है तो इदरीस उसे जमीन पर खींच लेता है और बेरहमी से महिला के चेहरे और पेट पर लातों और घूंसे से वार करता है। महिला रोती, और मदद के लिए चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा

वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई एक्स उपयोगकर्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा की मांग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। हालांकि, राणाघाट जिला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। राणाघाट जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि महिला पूरी तरह सुरक्षित है।

पुलिस ने लिखा- इसे हमारे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद। इस वीडियो में अपराधी की पहचान राणाघाट जिला पुलिस ने कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है। पीड़ित महिला से भी संपर्क किया गया और फिलहाल वह सुरक्षित है।

End Of Feed