दिल्ली तेजाब कांड में सनसनीखेज जानकारी, ऑनलाइन एसिड खरीद वारदात को अंजाम
दिल्ली तेजाब कांड में पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए एसिड खरीद वारदात को अंजाम दिया।
दिल्ली में स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक
बुधवार को दिल्ली के द्वारका इलाके में बाइक सवार दो लोगों ने 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा पर एसिड फेंका था। पीड़ित छात्रा का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को ही हिरासत में ले लिया था। अब इस मामले में बड़ी जानकारी यह है कि आरोपियों ने फ्लिपकार्ट के जरिए एसिड की खरीदारी की थी। पुलिस के मुताबिक सचिन अरोड़ा नाम का आरोप पीड़ित छात्रा को पहले से जानता था और करीब तीन महीने पहले ब्रेक अप हो गया था। जब लड़की ने उससे संबंध तोड़ा तो वो जल भून उठा और प्रतिशोध में उसे मारने की योजना बनाई। इसके लिए उसने ऑनलाइन एसिड खरीदा। सचिन अरोड़ा के अलावा दो और आरोपियों हर्षित और वीरेंद्र की पहचान हुई है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक 17 वर्षीय लड़की पर कथित रूप से तेजाब फेंकने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया और जांच के दौरान पाया कि आरोपियों में से एक का पीड़िता के साथ संबंध था।दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में बुधवार सुबह बाइक सवार दो लोगों ने लड़की पर तेजाब फेंक दिया। बुधवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) पर कॉल आने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली।छात्रा को अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। सचिन अरोड़ा के अलावा दो अन्य आरोपियों की पहचान हर्षित और वीरेंद्र के रूप में हुई है। सचिन उस बाइक पर पीछे बैठा था जिसे हर्षित चला रहा था
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
शेरोन राज मर्डर केस: 23 साल की दोषी गर्लफ्रेंड को मौत की सजा, केरल की अदालत ने सुनाया फैसला
बांग्लादेशी हमलावर के रिमांड का पहला दिन, शहजाद को सैफ के घर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस
सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
Cyber Fraud: कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी करने वालों के हाथों शख्स ने गंवाए 11 करोड़ रुपये
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited