Punjab Loot: पंजाब के लुधियाना में ATM कैश कंपनी से 7 करोड़ की सनसनीखेज लूट, Cash Van भी ले गए साथ

Punjab Cash Van Loot: लुधियाना में ATM कैश कंपनी से 7 करोड़ की लूट की सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है, बतात हैं कि बदमाश पैसे से भरी वैन तक को साथ ले गए हैं, इसे पंजाब पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज माना जा रहा है।

पंजाब के लुधियाना में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया

पंजाब के लुधियाना में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया, चोर 7 करोड़ रुपए एक कैश वैन में भरकर फरार हो गए, सामने आई जानकारी के अनुसार करीब 10 हथियारबंद बदमाश राजगुरु नगर स्थित CMS कंपनी में घुसकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बंदी बनाया और उनके मोबाइल तोड़ दिए।

बताते हैं कि उन्होंने वहां रखे कैश में से 7 करोड़ रुपए लूटे और उसे लेकर फरार हो गए, भागने के लिए आरोपियों ने कंपनी के वाहन का उपयोग किया वहीं बंधक बनाए गए कर्मचारियों ने घटना की जानकारी बदमाशों के फरार होने के बाद किसी तरह पुलिस को दी।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed