Delhi: 7 साल में 30 बच्चों का रेप-मर्डर, सीरियल किलर को मिली सजा, दिल्ली-हरियाणा-यूपी तक हैवानियत

Delhi Crime News: रविंदर ने कोर्ट के समक्ष 2008 से 2015 के बीच दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपराध करने की बात कबूली। करीब आठ सालों तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने गत शनिवार को उसे सजा सुनाई। बताया जाता है कि दिल्ली में मजदूरी करने वाला रविंदर शाम के समय ड्रग ले लेता था।

serial killer

दिल्ली में सीरियल किलर को मिली आजीवन कारावास की सजा।

Delhi Crime News: साल 2008 से 2015 के बीच 30 से ज्यादा बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाकर उनकी हत्या करने वाले हैवान सीरियल किलर को अब कोर्ट से सजा मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने दोषी रविंदर कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने शनिवार को सजा सुनाते हुए रविंदर को बच्चों के अपहरण, यौन शोषण एवं उनकी हत्या का दोषी पाया। सीरियल किलर ने ये अपराध दिल्ली लेकर हरियाणा और यूपी तक किए। अपराध करने के बाद पकड़ा न जाए इसलिए वह बच्चों की हत्या कर देता था।

दिल्ली-हरियाणा, यूपी में किया अपराध

रविंदर ने कोर्ट के समक्ष 2008 से 2015 के बीच दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपराध करने की बात कबूली। करीब आठ सालों तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने गत शनिवार को उसे सजा सुनाई। बताया जाता है कि दिल्ली में मजदूरी करने वाला रविंदर शाम के समय ड्रग ले लेता था। ड्रग के नशे में वह अश्लील फिल्में देखता था और इसके बाद बच्चों का यौन शोषण करने के लिए अपने शिकार पर निकलता था। साल 2008 में उसकी उम्र 18 साल थी और अगले सात सालों में उसने 30 से ज्यादा बच्चों की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: पैसिफिक मॉल के स्पा सेंटर पर छापा, 61 लड़के और 39 लड़कियां गिरफ्त में

यूपी के कासगंज से दिल्ली आया

साल 2008 में रविंदर नौकरी की तलाश में उत्तर प्रदेश के कासगंज से दिल्ली आया। दिल्ली आने के बाद वह ड्रग लेने का आदी हो गया। पुलिस के मुताबिक वह दिन के समय मजदूरी करता था। अपनी झुग्गी में आने के बाद वह ड्रग लेकर रात आठ बजे के करीब सो जाता था और फिर आधी रात के बाद उठने के बाद अपना शिकार ढूंढने निकल पड़ता था।

40 KM दूर तक जाता था शिकार ढूंढने

रिपोर्टों के मुताबिक रविंदर बच्चों को ढूंढने के लिए कभी-कभी निर्माणाधीन जगहों से 40 किलोमीटर दूर तक चला जाता था। इस दौरान रास्ते में मिलने वाले बच्चों को 10 रुपए के नोट, चाकलेट का लालच देकर उन्हें अपने झांसे में लेता था। रविंदर उन्हें लेकर निर्जन स्थान पर जाता था। जिन बच्चों को उसने अपना शिकार बनाया उनमें सबसे छोटे मासूम की उम्र छह साल और सबसे बड़े बच्चे की उम्र 12 साल थी।

एक इलाके में दो से ज्यादा अपराध नहीं करता था

साल 2008 में दिल्ली के कराला इलाके में उसने एक लड़की को अगवा किया। फिर उसका रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। चूंकि, वह हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाता था, इससे उसके हौसले बुलंद थे। कहीं बच्चे उसे पहचान न लें, इस आशंका में वह ज्यादातर बच्चों की हत्या कर देता था। पकड़े जाने के डर से वह किसी एक इलाके में दो घटनाओं को अंजाम नहीं देता था।

पुलिस को अपने अपराधों के बारे में बताया

आउटर दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने 2015 में बताया कि रविंदर जब अपने गुनाहों के बारे में बता रहा था तो उसने अपने हर एक अपराध के बारे में जानकारी दी। वह पुलिस को कम से कम उन 15 जगहों पर ले गया जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited