Delhi: 7 साल में 30 बच्चों का रेप-मर्डर, सीरियल किलर को मिली सजा, दिल्ली-हरियाणा-यूपी तक हैवानियत

Delhi Crime News: रविंदर ने कोर्ट के समक्ष 2008 से 2015 के बीच दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपराध करने की बात कबूली। करीब आठ सालों तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने गत शनिवार को उसे सजा सुनाई। बताया जाता है कि दिल्ली में मजदूरी करने वाला रविंदर शाम के समय ड्रग ले लेता था।

दिल्ली में सीरियल किलर को मिली आजीवन कारावास की सजा।

Delhi Crime News: साल 2008 से 2015 के बीच 30 से ज्यादा बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाकर उनकी हत्या करने वाले हैवान सीरियल किलर को अब कोर्ट से सजा मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने दोषी रविंदर कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने शनिवार को सजा सुनाते हुए रविंदर को बच्चों के अपहरण, यौन शोषण एवं उनकी हत्या का दोषी पाया। सीरियल किलर ने ये अपराध दिल्ली लेकर हरियाणा और यूपी तक किए। अपराध करने के बाद पकड़ा न जाए इसलिए वह बच्चों की हत्या कर देता था।

संबंधित खबरें

दिल्ली-हरियाणा, यूपी में किया अपराध

संबंधित खबरें

रविंदर ने कोर्ट के समक्ष 2008 से 2015 के बीच दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपराध करने की बात कबूली। करीब आठ सालों तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने गत शनिवार को उसे सजा सुनाई। बताया जाता है कि दिल्ली में मजदूरी करने वाला रविंदर शाम के समय ड्रग ले लेता था। ड्रग के नशे में वह अश्लील फिल्में देखता था और इसके बाद बच्चों का यौन शोषण करने के लिए अपने शिकार पर निकलता था। साल 2008 में उसकी उम्र 18 साल थी और अगले सात सालों में उसने 30 से ज्यादा बच्चों की हत्या कर दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed