ईरानी गैंग के 7 मेंबर्स गिरफ्तार, विदेशी लोगों को बनाते थे शिकार, भूटान के दो सांसद भी आए चपेट में
दिल्ली-एनसीआर में विदेशी लोगों को शिकार बनाने वाले ईरानी गैंग के 7 मेंबर्स गिरफ्तार हुए हैं। वे विदेशी लोगों को शिकार बनाते थे। उनके पास बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की है।
ईरानी गैग के लोग गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली पुलिस साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ ने 7 इंटरेस्ट ईरानी गैंग मेंबर्स को गिरफ्तार किया है। ये गैंग दिल्ली-एनसीआर में विदेशी लोगों को अपना शिकार बनाता था इनके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की है। इनके शिकार हुए विदेशी नागरिकों में दो भूटान के सांसद भी है। दिल्ली पुलिस के वसंत कुंज साउथ थाने में 12 मार्च को फातिया जामा नाम के ईराकी नागरिक ने शिकायत दी थी कि वह महिपालपुर इलाके में एक दुकान के बाहर खड़ा था उसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में 3 से 4 लोग आए और उन्होंने अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर उसका बैग चेक करने के लिए ले लिया और उसके बैग से 1780 अमेरिकी डॉलर चुरा कर फरार हो गए। पुलिस ने इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपियों की तलाश में जुट गई।
डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि 14 मार्च को पुलिस को एक इनपुट मिला कि इस वारदात को इरानी गैंग के मेंबर ने अंजाम दिया है और इस गैंग के कुछ मेंबर्स नोएडा में किसी जगह इसी तरह अपने शिकार की तलाश में निकले है। पुलिस ने इस इनपुट के आधार पर एक स्पेशल टीम बनाई और उसे नोएडा में तैनात किया। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नोएडा से दो ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया जिनका नाम गोहलम बहरानी और डर्बी फरदोष है। ये दोनों ईरान के रहने वाले है और नोएडा में किराए के फ्लैट में रहते है। इन दोनों के पास से पुलिस को 520 अमेरिकन डॉलर, 150 यूरोस 10 दिरहम बरामद किए।
इन दोनों आरोपियों ने पुलिस को रिमांड के दौरान बताया कि ये वारदात को अंजाम देने के लिए स्विफ्ट डिजायर और टोयटा करोला कार को इस्तेमाल करते थे। ये लोग ईरान से अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गए है। यहां पर इन्होंने अपना एक गैंग बनाया है जो दिल्ली एनसीआर के इलाकों में विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाता था। यह लोग अक्सर सिविल ड्रेस में रहते थे और अपने आप को पुलिस ऑफिसर बताते थे। इनका गैंग विदेशी लोगों को टारगेट करता और उनके बिलॉन्गिंग्स चेक करते थे जिसकी आड़ में उसमें से कैश और सामान चुराकर फरार हो जाते थे।
पुलिस रिमांड के दौरान इन आरोपियों ने और अपने गैंग के तीन और मेम्बर्स के बारे में पुलिस से जानकारी दी। पुलिस टीम इनकी निशानदेही पर तीनोआरोपियों को महिपालपुर से गिरफ्तार किया। जिनके नाम हुसैन, अब्दुल सलाम और मोहम्मद हुसैन है। ये तीनों भी ईरान के ही रहने वाले है। इनके पास से एक होंडा सिटी कार बरामद हुई है जिसमें ये तीनो महिपालपुर से मुंबई की तरफ जाने की फिराक में थे। इन तीनों ने दिल्ली और गुड़गांव में 5-6 वारदातों को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने आगे जांच में अख्तर नाम के एक और ईरानी शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से कुछ फर्जी नंबर प्लेट्स भी बरामद हुई।
इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी करेंसी बरामद हुई है जिसमें 2099 यूएस डॉलर,110 यूएई दिरहम, 150 यूरो, 9343600 ईरान रियाल, 136500 सीरियन पॉउंड, 42000 ईराकी दिनार,100 साउदी अरेबियन रियाल, 05 ओमान रियाल और 300 ओमान बैसा, 60 बांग्लादेश टाका, 240 इजराइल शेकेल्स, 75 मैनेट ऑफ तुर्किस्तान, 10 सोमोनिस ऑफ ताजिकस्तान, 02 सिंगापुर डॉलर, 16200 इंडियन रुपया है।
इसके अलावा पुलिस ने 4 सेडान, 1 हैच बैक कार, फर्जी नंबर प्लेट, पुलिस के डंडे और पुलिस आइडेंटिटी कार्ड बरामद किए। इस गैंग की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में विदेशी नागरिकों के साथ हुई करीब 10 लूट की वारदातों को सुलझाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
मोहित ओम author
जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited