शाइस्ता के हाथों में थी अतीक की इस खास गैंग की कमान, उसका हर हुक्म मानना था जरूरी

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाइस्ता परवीन सरेंडर करना चाहती है, लेकिन ये सिर्फ कयास ही साबित हुए। पुलिस अब तक खाली हाथ है।

यूपी पुलिस शाइस्ता परवीन की जोरों से तलाश में जुटी

Shaista Parveen: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की यूपी पुलिस जोरों से तलाश में जुटी हुई है। न वह बेटे असद की मौत पर पहुंची और न ही पति अतीक के जनाजे में शामिल हुई। आखिर कहां है शाइस्ता परवीन इसे लेकर पुलिस भी चकरा गई है। उमेश पाल हत्याकांड के 6 आरोपी मारे जा चुके हैं या सलाखों के पीछे हैं, लेकिन परवीन और गुड्डू मुस्लिम अब तक फरार हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाइस्ता परवीन सरेंडर करना चाहती है, लेकिन ये सिर्फ कयास ही साबित हुए। पति और बेटे को दफन नहीं करने के दौरान भी उसका कब्रिस्तान नहीं पहुंचना साबित करता है कि उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा है।

आईएस- 227 गैंग

इस बीच शाइस्ता को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि अतीक के जेल में रहने के दौरान वह एक खास गैंग की मुखिया थी। खबरों की मानें तो अतीक ने आईएस- 227 (IS-227) नाम से एक गैंग बनाया था। अतीक की गैरमौजूदगी में शाइस्ता ही इसे चला रही थी। उसका हुक्म मानना गैंग के हर सदस्य के लिए जरूरी था।

90 के दशक में अतीक एक लोकल बिजनेसमैन था और उसने अपराध में कदम रखने के सात ही अपना क्राइम सिंडिकेट खड़ा कर लिया था। इसे उसने आईएस-227 का नाम दिया था। ये गैंग उगाही और जमीन कब्जाने में लिप्त था। अतीक के जेल जाने के बाद इसी गैंग की कमान शाइस्ता के हाथों आ गई थी।

End Of Feed