शेरोन राज मर्डर केस: 23 साल की दोषी गर्लफ्रेंड को मौत की सजा, केरल की अदालत ने सुनाया फैसला

Sharon Raj murder case: कोर्ट ने कहा कि ग्रीष्मा ने अपने प्रेमी शेरोन की भावनाओं के साथ खेला और उसके साथ धोखा किया। शेरोन उस पर मानसिक दबाव बना रहा था, इसका साक्ष्य भी ग्रीष्मा नहीं दे सकी। ग्रीष्मा की यह दलील की शेरोन ने उसका शारीरिक शोषण किया, इसका भी पर्याप्त सबूत नहीं है। वहीं, शेरोन ने अपने किसी भी मैसेज में ग्रीष्मा को किसी बात के लिए जिम्मेदार नहीं बताया।

Kerla Murder Case

केरल मर्डर केस।

Sharon Raj murder case: हाई प्रोफाइल शेरोन राज मर्डर केस में केरल की एक अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया। नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने कोर्ट ने दोषी गर्लफ्रेंड ग्रीष्मा को मौत की सजा दी। बता दें कि आरोपी ने अपने 23 साल के प्रेमी शारोन राज को कीटनाशक मिला आयुर्वेदिक पेय दिया था। कोर्ट ने मामले में तीसरे आरोपी एवं महिला के रिश्तेदार निर्मलकुमारन नायर को भी तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

कोर्ट ने कहा-अपराध गंभीर

दोषी ग्रीष्मा (24) ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों, पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं होने और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी होने का हवाला देते हुए सजा में नरमी का अनुरोध किया था। अदालत ने अपने 586 पृष्ठ के फैसले में कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए दोषी की उम्र पर विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है। ग्रीष्मा को शेरोन राज की हत्या के लिए सजा सुनाई गई है जो तिरुवनंतपुरम जिले के परसाला के मूल निवासी थे।

मौत से 11 दिनों तक लड़ा शेरोन

कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, 'शारीरिक संबंध बनाने के बहाने शेरोन को बुलाना और फिर उसकी हत्या कर देना, इस बात को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। अपराधिक कृत्यों के लिए सजा मिले यह सुनिश्चित करना व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है। इस तरह के साक्ष्य जैसे कि ग्रीष्मा द्वारा मना करने के बावजूद शेरोन ने संदिग्ध जूस का वीडियो बनाया, यह इशारा करता है कि शेरोन को इस बात का संदेह हुआ कि कुछ न कुछ गड़बड़ है। शेरोन बिना पानी का एक बूंद पीए मौत से 11 दिनों तक लड़ा।'

यह भी पढ़ें- किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?

अपने प्रेमी शेरोन की भावनाओं के साथ खेला

कोर्ट ने कहा कि ग्रीष्मा ने अपने प्रेमी शेरोन की भावनाओं के साथ खेला और उसके साथ धोखा किया। शेरोन उस पर मानसिक दबाव बना रहा था, इसका साक्ष्य भी ग्रीष्मा नहीं दे सकी। ग्रीष्मा की यह दलील की शेरोन ने उसका शारीरिक शोषण किया, इसका भी पर्याप्त सबूत नहीं है। वहीं, शेरोन ने अपने किसी भी मैसेज में ग्रीष्मा को किसी बात के लिए जिम्मेदार नहीं बताया। कोर्ट ने कहा कि यह जाहिर है कि अपराध पूर्व नियोजित और बिना किसी उकसावे के किया गया। ग्रीष्मा ने अपना अपराध छिपाने के लिए चतुराई दिखाई लेकिन वह नाकाम रही। अपराध की गंभीरता को देखते हुए युवा उम्र होने की उसकी दलील पर विचार नहीं किया जा सकता। साक्ष्य बताते हैं कि ग्रीष्मा ने उसे मारने की साजिश रची है, शेरोन को इस बात की भनक नहीं थी।

दरअसल, शेरोन और ग्रीष्मा लंब समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। कुछ समय बात ग्रीष्मा किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी करने की सोचने लगी। वह शेरोन के साथ अपना रिश्ता खत्म करना चाहती थी। जब शेरोन ने उसके साथ रिश्ता खत्म करने से मना कर दिया तो फिर ग्रीष्मा ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited