शाहरुख खान के घर में नहीं कर पाया चोरी तो सैफ के घर घुसा था आरोपी शहजाद

मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी शहजाद ने एक और कबूलनामा किया है, जिसमें बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के घर में भी चोरी की कोशिश की थी। हालांकि, वहां वह नाकामयाब रहा।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान

मुंबई पुलिस अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में जुटी हुई है, और जांच में कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शहजाद ने अपनी पूछताछ में बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चोरी करने की कोशिश की थी, लेकिन वहां नाकामयाब होने के बाद उसने सैफ अली खान के घर में घुसने की योजना बनाई थी। आरोपी का कहना था कि उसे कुछ भारतीय दस्तावेज बनाने थे, और इसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए उसने चोरी करने की योजना बनाई थी।

कागजात बनवाने के लिए चोरी

आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि एक व्यक्ति ने उसे भारतीय दस्तावेज बनाने का वादा किया था, लेकिन बदले में उससे रुपयों की मांग की थी। शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने चोरी करने का रास्ता अपनाया। मुंबई पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने आरोपी को दस्तावेज बनाने का वादा किया था।

End Of Feed