शाहरुख खान के घर में नहीं कर पाया चोरी तो सैफ के घर घुसा था आरोपी शहजाद
मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी शहजाद ने एक और कबूलनामा किया है, जिसमें बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के घर में भी चोरी की कोशिश की थी। हालांकि, वहां वह नाकामयाब रहा।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान
मुंबई पुलिस अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच में जुटी हुई है, और जांच में कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शहजाद ने अपनी पूछताछ में बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चोरी करने की कोशिश की थी, लेकिन वहां नाकामयाब होने के बाद उसने सैफ अली खान के घर में घुसने की योजना बनाई थी। आरोपी का कहना था कि उसे कुछ भारतीय दस्तावेज बनाने थे, और इसके लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए उसने चोरी करने की योजना बनाई थी।
ये भी पढ़ें- कहीं ससुर निकला हत्यारा तो कहीं पति...पाकिस्तान में करो-करी के नाम पर सिलसिलेवार हत्या, 3 दिन में 8 मर्डर
कागजात बनवाने के लिए चोरी
आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि एक व्यक्ति ने उसे भारतीय दस्तावेज बनाने का वादा किया था, लेकिन बदले में उससे रुपयों की मांग की थी। शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जरूरत थी, जिसके लिए उसने चोरी करने का रास्ता अपनाया। मुंबई पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने आरोपी को दस्तावेज बनाने का वादा किया था।
कोलकाता में भी रहा था शहजाद
इसके अलावा, पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि आरोपी शहजाद बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ समय तक कोलकाता में रह रहा था। पुलिस की टीम अब पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है, ताकि आरोपी के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस को अब खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के व्यक्ति की तलाश है, जिसने आरोपी शहजाद को सिम कार्ड दिया था। जो सिम कार्ड आरोपी के पास से बरामद हुआ था, वह खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited