उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर का लाइव मर्डर, हमलावर ने गोलियों से भूना; खुद कर ली आत्महत्या
गुरुवार को मुंबई के दहिसर में उद्धव गुट के एक शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी गई। इस फायरिंग में तीन गोलियां शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को लगी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
अभिषेक घोसालकर की मारी गई गोली (फोटो- ISupportAbhishekGhosalkar)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर को उस समय गोलियों से भून दिया गया जब वो सोशल माडिया पर लाइव थे। मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना यूबीटी के नेता अभिषेक घोसालकर को तीन गोलियां लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। जिस शख्स के साथ अभिषेक घोसालकर लाइव कर रहे थे, उसी ने उन्हें गोली मारी है।
ये भी पढ़ें- ससुर पर आ गया विधवा बहू का दिल, थाने में ही कर ली शादी
अभिषेक घोसालकर को क्यों मारी गई गोली
गुरुवार को मुंबई के दहिसर में उद्धव गुट के एक शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी गई। इस फायरिंग में तीन गोलियां शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे अभिषेक घोसालकर को लगी है। पुलिस ने कहा कि अभिषेक को 'व्यक्तिगत दुश्मनी' के कारण गोली मारी गई। अभिषेक को मुंबई के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका मौत हो गई।
लाइव के दौरान अभिषेक घोसालकर को मारी गोली
जिस समय अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग हुई है, वो सोशल मीडिया पर लाइव थे। वो अपने ऑफिस में बैठकर लाइव बात कर रहे थे। जैसे ही यह लाइव खत्म हुआ और अभिषेक घोसालकर उठे, उनपर फायरिंग होने लगी। अभिषेक घोसालकर को गोली लगती है और वो कराह उठते हैं। फायरिंग की आवाज साफ सुनी जा सकती है। वहीं बता जा रहा है कि हमलावर ने भी खुद को मार डाला है।
पुलिस जांच जारी
एमएचबी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच जारी है। वहीं इसे लेकर अभी अभिषेक घोसालकर के परिवार की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभिषेक घोसालकर पर हमला करने वाले की पहचान हो गई है। अभिषेक घोसालकर को गोली मारने के आरोपी मौरिस नोरोन्हा का शव अस्पताल लाया गया। उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले घोसालकर को गोली मार दी थी। कहा जा रहा है कि अभिषेक घोसालकर पर चार गोलियां दागी गईं थीं, जिसमें से तीन उन्हें लगी है।
कौन हैं अभिषेक घोसालकर
उद्धव गुट की शिवसेना के वरिष्ठ नेता विनोद घोसालकर के बेटे अभिषेक घोषालकर नगरसेवक भी रह चुके हैं। अभिषेक के पिता विनोद घोसालकर पहले विधायक रह चुके हैं। मुंबई का बोरीवली इलाके में घोसालकर परिवार राजनीतिक विरासत भी रखता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited