महाराष्ट्र में दिल दहलाने वाली वारदात, पहले सिर कुचला और फिर फुटबॉल बनाकर खेलते रहे

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अपराधियों ने पहले तो पीड़ित के सिर को बुरी तरह कुचला और उसके बाद फुटबॉल की तरह खेलते रहे।

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में वारदात

महाराष्ट्र में चंद्रपुर का रहने वाला महेश मेश्राम का सिर, धड़ से अलग कर दिया गया। बड़ी बात यह है कि हत्यारों का जी इससे भी नहीं भरा। मुकेश को मारने के बाद उसके कुचले हुए सिर को करीब फुटबाल की तरह पैरों मारत रहे। हद की बात यह रही है जब इस अपराध को अंजा्म दिया जा रहा था तो मौके पर खड़े लोग तमाशा देखते रहे। पुलिस का कहना है कि मेश्राम के सिर पर पहले से दुर्गापुर और रामनगर पुलिस स्टेशन में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। जिन लोगों ने महेश को मारा है उनका झगड़ा 2020 में हो चुका था।

पुलिस का कहना है कि महेश अपने साथियों के साथ दुर्गापुर रोड स्थित इमली बीयर बार गया था। शराब पीने के बाद वो बार से बाहर करीब 10 बजे निकला। वो अपनी कार में सवार हो रहा था उससे पहले ही 8 हमलावरों ने उसे पैरों से मारकर गिरा दिया और धारदार हथियार से हमला किया। बताया जा रहा है कि महेश ने उनसे लड़ने की कोशिश की। लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा थी और वो कुछ नहीं कर सका। हमलावर उसके सिर को निशाना बनाते रहे और बुरी तरह से कुचलने के बाद उसके सिर को फुटबाल बना कर खेलना शुरू कर दिए।

End Of Feed