Shocking video: एक शख्स को बाइक सवार ने दूर तक घसीटा, बेंगलुरु में हुई दिल दहला देने वाली घटना
बेंगलुरु की सड़कों पर एक बाइक सवार टक्कर मारने के बाद भाग रहा था। तभी उससे पकड़ने की कोशिश में एक व्यक्ति बाइक का पिछला हिस्सा पकड़ लिया। उसके बाद बाइक चलाने वाले ने रूकने के बदले दूर तक उसे घसीटता रहा।
बेंगलुरु की सड़कों पर एक शख्स को बाइक सवार द्वारा घसीटे जाने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने मौके से भागने की कोशिश की। ड्राइवर ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह उसे घसीट कर भागने लगा। घटना मगदी रोड की है। जब वह सड़क पर शख्स को घसीटता रहा है। पीछे मुड़कर देखता भी रहा। लेकिन उसने बाइक रोकने की जहमत नहीं उठाई। कुछ दूरी अन्य कार और बाइक सवार ने उसे घेरा, तब वह रूकने के लिए मजबूर हुआ। फिर उस व्यक्ति की जान बची, तब तक उसके पैर का काफी चोटें लग चुकी थीं। उसके पैर से खून बह रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने बाइक सवार को काफी कुछ सुनाया। उसकी बाइक चाबी ले ली। लेकिन बाइक सवार के चेहरे पर जरा सा भी सिकन नजर नहीं आ रही थी। वह आराम से किसी को फोन लगाकर बातें करने लगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited