एनकाउंटर में मारा गया शोरूम में गोलीबारी करने वाला शूटर गोली, पुर्तगाल से गिरोह चलाने वाले हिमांशु भाऊ के लिए करता था काम

Delhi Crime: विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गिरोह का एक शूटर अजय उर्फ गोली गुरुवार को दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अभियुक्‍त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें गोली घायल हो गया। घायल अवस्‍था में गोली को अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एनकाउंटर में मारा गया शूटर गोली

Delhi Crime: दिल्ली के तिलक नगर में कार शोरूम पर मालिक को धमकाने के लिए फायरिंग करने वाला शूटर गुरुवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने कहा कि शूटर की पहचान अजय उर्फ गोली के रूप में हुई, जो बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

कार शोरूम पर की थी कई राउंड फायरिंग

6 मई को अजय ने कथित तौर पर तिलक नगर इलाके में एक कार शोरूम पर कई राउंड गोलियां चलाई थीं। उन्होंने बताया कि सोनीपत का रहने वाला अजय गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से जुड़ा था, जो भागने के बाद पुर्तगाल में छिपा हुआ है। उसके साथ एक और शूटर अभिषेक उर्फ चूरन भी था। अभिषेक को 10 मई को उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन के पास छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार, उसके पास से एक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किये गये। अभिषेक पर आर्म्स एक्ट के साथ-साथ हत्या और हत्या के प्रयास के चार मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक अभिषेक ने पुर्तगाल भागने से पहले हिमांशु को पुलिस से छिपने में मदद भी की थी।

End Of Feed