होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Beer on Smartphone: वाह क्या गजब दिमाग लगाया! स्मार्टफोन खरीदने पर दो केन बीयर बांटने वाला दुकानदार

mobile phone beer: मोबाइल फोन खरीदने पर मुफ्त बीयर बांटने वाला दुकानदार गिरफ्तार कर लिया गया है, मामला भदोही का है, इस मामले की खासी चर्चा हो रही है।

mobile phonemobile phonemobile phone

प्रतीकात्मक फोटो

mobile phone sell idea: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने पर बीयर की दो केन मुफ्त देने की घोषणा करने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया शहर कोतवाली इलाके के चौरी रोड स्थित भीड़-भाड़ वाले बाजार में एक मोबाइल दुकान पर उमड़ी भीड़ और जिले भर में पर्चे के जरिए प्रचार-प्रसार को संज्ञान में लेकर ये कार्रवाई सोमवार शाम को की गयी ।

संबंधित खबरें

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही दुकान सील कर दी गई है।शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की चौरी रोड स्थित रेवड़ा परसपुर में आर के मोबाइल सेंटर के मालिक राजेश मौर्य ने जिले भर में पोस्टर, पर्चे, और उद्घोषणा के साथ एक मोबाइल खरीदने पर बीयर की दो केन मुफ्त देने की एक योजना निकाली थी।

संबंधित खबरें

मोबाइल सेंटर पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई

संबंधित खबरें
End Of Feed