Jharkhand: झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड जैसा केस, ब्वॉयफ्रेंड ने प्रेमिका की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काटा
Jharkhand News: झारखंड के साहेबगंज कस्बे में भी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से मिलता-जुलता एक मामला सामने आया है। यहां एक विशेष समुदाय के शख्स ने अपनी प्रेमिका का मर्डर कर उसके शव के कई टुकड़े कर बोरे में बंद कर दिया।
झारखंड में खौफनाक मर्डर केस
बोरे में कई टुकड़ों में मिला शवशव को कब्जे में लिया और इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में गांव से पूछताछ की। पुलिस ने शक के आधार पर बेला टोला से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस ने आधिकारिक तौर पर उसके नाम का खुलासा नहीं लिया है लेकिन सूत्रों की मानें तो आरोपी का नाम दिलदार बताया जा रहा है। युवक से हिरासत में सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके पास से पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र से तकरीबन 300 मीटर दूर स्थित मांझटोला के एक बंद पड़े मकान से शव के कई और टुकड़े बरामद कर लिए। कुछ टुकड़े फर्श पर बिखरे हुए थे तो वहीं कुछ टुकड़ों को बोरे में भरकर रखा गया था। इस मामले की जांच में पुलिस ने बताया बताया कि मृतिका आदिम पहाड़िया जनजातीय समुदाय की थी। वहीं आरोपी एक समुदाय विशेष का है।
युवती ने किया था प्रेम विवाहहत्या किस वजह से की गयी , इसे लेकर पुलिस ने अबतक कुछ स्पष्ट नहीं बताया है। पुलिस ने शुरूआती जानकारी देते हुए कहा, पुलिस की आरंभिक जांच के मुताबिक युवक और युवती ने प्रेम विवाह किया था। वह साथ रह रहे थे लेकिन दोनों के बीच झगड़े होते थे, हाल में ही दोनों के बीच के विवाद बढ़ गया था जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।
इलाके में कैंप कर रहे हैं कई बड़े अधिकारीइस मामले के बाद पुलिस एक्शन मोड में हैं कई वरिष्ठ अधिकारी जिनमें साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी साहेबगंज में कैंप कर रहे हैं। संदिग्ध को हिरासत में लेकर अभी पूछताछ की जा रही। अबतक कई सवाल हैं जिसके जवाब नहीं मिले हैं। हत्या कितने दिन पहले हुई है ? क्या शरीर के कुछ हिस्से को इसी तरह फेंक दिया गया है ? आदिम पहाड़िया जनजाति समुदाय की थी और डोडा पहाड़ की रहने वाली थी। हत्या की प्रमुख वजह क्या थी ? पुलिस आरोपी से इन सवालों के जवाब तलाशने में लगी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited