'कातिल' करेगा जेल में पढ़ाई, आफताब की डिमांड: उपन्यास के साथ-साथ मिले लिटरेचर की किताबें

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) का आरोपी आफताब इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज रखा है। अभी उसका नार्को टेस्ट कराया गया था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि आफताब ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस इस मामले में और सबूत जुटाने में जुटी है।

तिहाड़ जेल में बंद है आफताब

मुख्य बातें
  • लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के आरोप में जेल में बंद है आफताब
  • श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी लाश को 35 टुकड़ों में काटा था
  • श्रद्धा की लाश को कई दिनों तक घर में ही आफताब ने रखा था

तिहाड़ जेल में बंद श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) का आरोपी आफताब अब पढ़ाई करेगा। जेल प्रशासन से उसने पढ़ने के लिए किताबें मांगी है। उसने जेल प्रशासन को बताया है कि उसे कुछ नॉवेल और लिटरेचर की किताबें चाहिए।

संबंधित खबरें

मिली ये किताब

जेल सूत्रों के हवाले से ANI ने यह जानकारी दी है। रिपोर्टों के अनुसार, तिहाड़ प्रशासन ने उसके अनुरोध पर सहमति व्यक्त की है और उन्हें पॉल थेरॉक्स की "द ग्रेट रेलवे बाजार" नाम की उपन्यास उसे पढ़ने के लिए दी गई है। इस किताब को जेल प्रशासन ने बहुत सोच समझकर आफताब को दिया है। इस किताब में अपराध की कोई कहानी नहीं है, जिसकी वजह से आफताब इसके पढ़कर कोई और नई साजिश नहीं रच पाएगा। वो खुद को नुकसान भी नहीं पहुंचा पाएगा।

संबंधित खबरें

जेल में कैसे बितता है आफताब का समय

संबंधित खबरें
End Of Feed