जेल में आफताब को चाहिए मटन और सिगरेट! कर रहा है पुलिस को बयानों के तिलिस्म में उलझाने की कोशिश

Aftab Poonawalla: श्रद्धा की कत्ल के आरोपी आफताब पूनावाला पुलिस को पूछताछ के दौरान लगातार उलझाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच हिरासत के दौरान आरोपी आफताब पुलिस से मटन और सिगरेट की मांग भी कर रही है।

पुलिस के साथ में आरोपी आफताब

Shraddha Murder Case: श्रद्धा का कातिल आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawalla) अगले 14 दिन तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की सलाखों के पीछे रहेगा । मगर इससे पहले आफताब ने दिल्ली पुलिस (Delhi) से ऐसी डिमांड की, जिसे सुनकर दिमाग चकरा जाए । आफताब ने रिमांड के दौरान खाने के लिए मटन (Mutton) और पीने के लिए सिगरेट (Cigarettes ) मांगी । ऐसा एक बार नहीं हुआ, बल्कि कई बार सिगरेट और मटन की डिमांड की गई। आफताब ने पूछताछ में क्या बताया ? श्रद्धा का सिर कहां छिपाया और पैर कहां फेंके ? आफताब ने कितनी गर्लफ्रेंड के नाम बताए ?साजिश की प्लानिंग कैसे की और कैसे सबूत मिटाए ?ये वो सवाल हैं, जिनका जवाब हरेक हिंदुस्तानी जानना चाह रहा है । ये देश की सबसे बड़ी ऐसी मर्डर मिस्ट्री है । जिसमें सबको सबकुछ पता है। सारी थ्योरी कह रही हैं कि आफताब ने श्रद्धा को मारा है, मगर कोई सबूत नहीं है। सारी जांच एक ही जगह पर जाकर टिकती है और वो है आफताब जिसके दिमाग में चल रही है सिगरेट।

संबंधित खबरें

मांग रहा है नॉनवेज

इस दहला देने वाले मर्डर के बाद कातिल को नींद नहीं आएगी, उसे भूख नहीं लगेगी, वो परेशान होगा मगर आफताब को इन बातों का फर्क नहीं पड़ा। उसे भूख भी लगी और खाना भी मांगा और वो जब तक पुलिस रिमांड में रहा, नॉनवेज की डिमांड करता रहा। इसके अलावा आफताब ने वेस्टर्न फूड भी खाने के लिए मांगें।आफताब ने जिस शातिराना तरीके से श्रद्धा का कत्ल किया। उतनी ही सफाई से मर्डर से जुड़े सबूत भी मिटा दिए। 14 दिनों की जेल जाने से पहले पुलिस ने आफताब का पॉलिग्राफी टेस्ट किया इस दौरान वो जांच टीम को गुमराह करता रहा।

संबंधित खबरें

सूत्रों का दावा है, आफताब ने बताया उसे क्राइम और थ्रिलर मूवी देखना बेहद पसंद है और मर्डर के बाद उसने दृश्यम फिल्म भी देखी थी। सूत्रों के मुताबिक आफताब ने पॉलिग्राफी टेस्ट में पूछे जाने वालों सवालों के जवाब पहले से तैयार कर रखे थे। इसीलिए FSL की टीम को इस टेस्ट के नतीजे उस तरह के नहीं मिले, जो उसके गुनाह को साबित करने में अहम कड़ी बन सकें।

संबंधित खबरें
End Of Feed