Shraddha Murder case: महरौली के जंगलों में मिली हड्डियों का श्रद्धा के पिता से मिलान !

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महरौली के जंगल से बरामद हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि कुछ हड्डियों के डीएनए श्रद्धा के पिता से मैच कर रहे हैं।

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में बड़ी जानकारी

श्रद्धा वाकर हत्याकांड केस(Shradd) में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से जिन हड्डियों को बरामद किया गया था उनकी रिपोर्ट सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि श्रद्धा के पिता के डीएनए से हड्डियों मैच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। बता दें कि जेल में कैद आफताब मे एकबालिया बयान में अपने गुनाह को कबूल कर चुका है। उसका पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी कराया गया था जिसमें उसने कहा कि उसने श्रद्धा को क्यों मार डाला। हालांकि पुलिस के सामने चुनौती है कि जिस हथियार से उसने हत्या को अंजाम दिया वो अभी तक कब्जे में नहीं है। इसके साथ ही एक और चुनौती थी कि महरौली के जंगलों में जो हड्डियां मिली थीं क्या वो शद्धा की ही हैं। लेकिन इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस की राह आसान नजर आ रही है।

आफताब को पछतावा नहीं

हत्या के बाद अफताब बड़े ही ठंडे दिमाग से काम कर रहा था। फूंक-फूंक कर कदम रखने के साथ हर सबूत मिटा रहा था। श्रद्धा के शव को कहां और कैसे ठिकाने लगाना है? वह हर समय यही सोचता रहता था कि किस तरह से उसे आजादी मिलेगी। हिमाचल प्रदेश से दिल्ली लाने वाले बद्री के छतरपुर में फ्लैट पर आफताब हत्या के बाद घूमने गया था। छत पर उसे वहां से छतरपुर का जंगल नजर आया था। इस तरह से उसे ख्याल आया कि क्यों न श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को वहीं ठिकाने लगाया जाए।

End Of Feed