Shraddha murder case : आफताब ने जिसके लिए किया था लास्ट फोटो शूट, उनसे मिली अलग जानकारी
श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha walkar murder case) को लेकर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के खिलाफ दिल्ली पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई है। इसी दौरान टाइम्स नाउ नवभारत ने एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त की।



श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नया खुलासा
श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha walkar murder case) में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत ने एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त की। आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) कॉल सेंटर में तो काम करता ही था लेकिन उसे फोटोग्राफी में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी खासतौर पर फुड फोटोग्राफी। तो वो अपने आप को फूड ब्लॉगर भी बताता था ऐसे में उसके 2 इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसमे एक उसका पर्सनल अकाउंट हैं जिसका नाम thehungrychokro है तो एक और प्रोफेशनल अकाउंट है जिसका नाम thehungrychokro_escapdes है। ऐसे में जब हमने आफताब के बारे में जानने की कोशिश की तो हम आफताब के इंस्टाग्राम के लास्ट पोस्ट के जरिए मुंबई के सायन में 'स्टूडियो वन फोर थ्री' केक शॉप पहुंचे, जिसके लिए लास्ट फोटो शूट आफताब ने किया था जो था इसी साल का फरवरी महीना यानी दिल्ली शिफ्ट होने से ठीक कुछ महीने पहले।
आफताब के इस लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्लिक कर जब हम इस केक शॉप के पास पहुंचे तो, हमने घंटी बजाई कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में थोड़ा इंतजार करने के बाद खुद ऑफ कैमरा केक शॉप की ओनर सलोनी शाह ने हमें बताया कि वो कैमरे पर बात करने में सहज नहीं है लेकिन हां हम आफताब और श्रद्धा के घर गए थे अक्टूबर में वसई के केक शॉप के प्रोडक्ट की शूट के लिए। आफताब ने कहा था की वो सारा सामान लेकर आएगा तो वो ज्यादा पैसे चार्ज करेगा इसलिए वो लोग खुद वसई गए थे, जहां घर पर आफताब की पार्टनर श्रद्धा भी मौजूद थी।
सलोनी ने बताया की श्रद्धा अपने कमरे से बाहर ही नहीं आ रही थी। ना ही उसकी कोई आवाज आई। आपके घर कोई आता है तो कम से कम बाहर आकर देखते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। श्रद्धा सिर्फ एक बार बाहर आई वो भी आफताब को पूछने के लिए कि खाने का वक्त हो गया है वो क्या खाएगा। वो नीचे से जाकर ले आएगी। उसके बाद उन्होंने खाना खाया। श्रद्धा ने अपने कमरे में ही खाया। आफताब का बरताव काफी शांत और प्रोफेशनल था।
सलोनी ने बताया कि फिर से उसे अफताब का सामने से एक बार कॉल आया कि उसे एक स्पेशल ओकेजन के लिए केक चाहिए। और वो खुद आकर ले जाएगा। केक कौन सा चाहिए इस बात की जानकारी भी दी लेकिन कभी उसने ना फिर कॉल या मैसेज किया। केक लेने के लिए ना वो खुद आया यह बात इसी साल फरवरी की है। ऐसे में केक शॉप ओनर के लिए शॉकिंग था की इतना शांत दिखने वाला टैलेंटेड लड़का किसी का कत्ल कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर क...और देखें
'दिशा सालियान ने की थी खुदकुशी, जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई', मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया
Pune की पॉश सोसायटी में महिला से रेप, कुरियर बॉय बनकर घुसा आरोपी; जाने से पहले कहा- मैं फिर लौटूंगा
Delhi News: लाजपत नगर में डबल मर्डर, मां-बेटे की गला रेतकर हत्या; फरार नौकर पर पुलिस को शक
Lucknow Double Murder: लखनऊ में खून से सना रिश्ता, दामाद ने किया सास-ससुर का मर्डर
Operation Med Max के तहत 4 महाद्वीपों में फैला ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने दी बधाई
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 20 साल से फरार ठग को दबोचा, डॉक्टर-इंजीनियर का सपना दिखाकर बनाता था शिकार
रात में बार-बार लगती है प्यास तो इन बीमारियों का हो सकता है खतरा, जानें बचाव के कुछ आसान उपाय
क्या 'दूसरे कार्यकाल का श्राप' खत्म कर पाएंगे ट्रंप? क्लीवलैंड काल में अमेरिका को झेलनी पड़ी थी भयानक मंदी की मार
इजरायली कहर से घबराया गाजा, हवाई हमलों में 82 लोगों की मौत; 38 सहायता सामग्री का कर रहे थे इंतजार
IPBS Hindi Officer Recruitment 2025: बैंक में हिंदी अधिकारी की होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited