Shraddha murder case : आफताब ने जिसके लिए किया था लास्ट फोटो शूट, उनसे मिली अलग जानकारी

श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha walkar murder case) को लेकर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के खिलाफ दिल्ली पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई है। इसी दौरान टाइम्स नाउ नवभारत ने एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त की।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नया खुलासा

श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha walkar murder case) में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत ने एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त की। आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) कॉल सेंटर में तो काम करता ही था लेकिन उसे फोटोग्राफी में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी खासतौर पर फुड फोटोग्राफी। तो वो अपने आप को फूड ब्लॉगर भी बताता था ऐसे में उसके 2 इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसमे एक उसका पर्सनल अकाउंट हैं जिसका नाम thehungrychokro है तो एक और प्रोफेशनल अकाउंट है जिसका नाम thehungrychokro_escapdes है। ऐसे में जब हमने आफताब के बारे में जानने की कोशिश की तो हम आफताब के इंस्टाग्राम के लास्ट पोस्ट के जरिए मुंबई के सायन में 'स्टूडियो वन फोर थ्री' केक शॉप पहुंचे, जिसके लिए लास्ट फोटो शूट आफताब ने किया था जो था इसी साल का फरवरी महीना यानी दिल्ली शिफ्ट होने से ठीक कुछ महीने पहले।

संबंधित खबरें

आफताब के इस लास्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्लिक कर जब हम इस केक शॉप के पास पहुंचे तो, हमने घंटी बजाई कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में थोड़ा इंतजार करने के बाद खुद ऑफ कैमरा केक शॉप की ओनर सलोनी शाह ने हमें बताया कि वो कैमरे पर बात करने में सहज नहीं है लेकिन हां हम आफताब और श्रद्धा के घर गए थे अक्टूबर में वसई के केक शॉप के प्रोडक्ट की शूट के लिए। आफताब ने कहा था की वो सारा सामान लेकर आएगा तो वो ज्यादा पैसे चार्ज करेगा इसलिए वो लोग खुद वसई गए थे, जहां घर पर आफताब की पार्टनर श्रद्धा भी मौजूद थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed