Shraddha Murder:श्रद्धा वालकर को आफताब ने क्यों मारा? 6 हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट में बड़े खुलासे

Shraddha Murder charge sheet: दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमने चार्जशीट दाखिल की है करीब 6 हज़ार पेज की चार्जशीट है।

आरोपी की निशानदेही पर बॉडी पार्ट्स दिल्ली, गुरूग्राम में सर्च किये गए

मुख्य बातें
  • आरोपी की निशानदेही पर बॉडी पार्ट्स दिल्ली, गुरूग्राम में सर्च किये गए।
  • सीसीटीवी फुटेज की ट्रेल बहुत जरूरी थी इसके लिए अलग टीम बनाई गई थी
  • दिल्ली और गुरूग्राम के सीसीटीवी को कनेक्ट किया गया।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को चार्जशीट दिल्ली की साकेत अदालत में दाखिल कर दी। ये चार्जशीट 6629 पन्नों की है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में पहले आईपीसी 365 में मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में इसमें धारा 302 जोड़ी गयी थी, दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या उसके किसी और लड़के से दोस्ती होने के चलते की थी। हत्या के दिन श्रध्दा अपने एक दोस्त से मिली थी आरोपी नही चाहता था कि श्रद्धा किसी और से दोस्ती करे।ये बात आफ़ताब को नागवार गुजर रही थीौ इसलिए उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।

संबंधित खबरें

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद जो चीजें निकलकर आयीं, जो अलग अलग जगह पर अलग अलग नौ टीम और एक एसआईटी का भी गठन किया गया बाहर भी टीम को भेजा गया , पूछताछ में पता चला था बॉडी पार्ट्स डिस्पेच किये गए हैं उनकी रिकवरी के लिए अलग अलग टीम बनायी गयी आरोपी की पहचान के आधार पर कुछ पार्ट्स रिकवर किये गए काफी लम्बे समय तक जांच की गयी थेरेपिस्ट भी इन्वॉल्व किये थे टेक्निकल पहली भी एड किया गया ताकि कोई पहलू इसके लिए साइंटिफिक एविडेंस को भरपूर इसमें इस्तेमाल किया गया।

संबंधित खबरें

डिजिटल एविडेंस भी लिए गए हैं

संबंधित खबरें
End Of Feed