होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

श्रद्धा के कितने टुकड़े, 35 या 20...अपने बिछाए जाल में पुलिस को उलझा रहा आफताब?

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। साथ ही आफताब को पांच और दिनों के लिए पुलिस की कस्टडी में भेज दिया गया है। इस दौरान उसे उन जगहों पर लेकर पुलिस जा सकती है, जहां वो श्रद्धा के साथ गया था।

shraddha murdershraddha murdershraddha murder

पुलिस को गुमराह करने में जुटा है आरोपी आफताब

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) का आरोपी आफताब ( Aftab Poonawalla) पुलिस को गुमराह करने में जुटा है। यह इतना शातिर है कि पकड़े जाने के बाद भी पुलिस को अपने बुने गए जाल में उलझा कर रखना चाह रहा है। पुलिस के सामने अपने ही बयान से कभी-कभी पलट जा रहा है। कभी पुलिस को बताता है कि उसने श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े किए तो कभी कहता है कि 20 टुकड़े किए।

शातिर दिमाग का शख्स

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कातिल आफताब बेहद तेज दिमाग का शख्स है। जो पुलिस को अपने बुने हुए जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है। श्रद्धा को मारने के बाद आफताब सबसे पहले मुंबई गया था। वो मुंबई क्यों गया था? कहीं कत्ल का कोई वहां से संबंध तो नहीं है, इस एंगल को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस की टीमें देश के उन राज्यों में भी सबूत तलाश रही है, जहां आफताब, श्रद्धा के साथ गया था।

End Of Feed