Shraddha Murder Mystery: कत्ल के बाद की साजिश में आफताब को यहां से मिली मदद, डिलीट कर दिया था पूरा डाटा
Shraddha Murder Mystery: कोर्ट ने आफताब का पुलिस रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित कई जगहों पर ले जाना है, जहां वह श्रद्धा के साथ गया था।
श्रद्धा मर्डर केस में आफताब ने क्राइम सीरीज का लिया था सहारा
Shraddha Murder Mystery: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब के बारे में एक बाद एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने श्रद्धा को मारने के बाद फोन का डाटा डिलीट कर दिया था। ये सारा आइडिया उसे इंटरनेट से मिला। उसने कई क्राइम सीरीज देखे ताकि श्रद्धा के मामले में वो अपने आप को कानून से दूर रख सके।
गुरुवार को श्रद्धा ह्त्याकांड मामले में मोबाइल से जुड़ा हुआ एक बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान आरोपी आफताब ने पूछताछ में बताया है कि उसने मर्डर करने के बाद श्रद्धा के फोन को ठिकाने लगाने से पहले उसका सारा डाटा डिलीट कर दिया था। आरोपी आफताब को डिलीट करने वाला आइडिया भी इंटरनेट से ही मिला था। मर्डर करने के बाद उसने क्राइम की कई वेब सीरीज देखी, ताकि सबूत को वो मिटा सके। उसने इस अपराध के लिए भी क्राइम शो से ही आइडिया लिया था।
बता दें कि आफताब ने सबूत मिटाकर श्रद्धा की हत्या को छुपाने की कोशिश की थी, हालांकि पुलिस ने मामले की सच्चाई तक पहुंचने के लिए डिजिटल सबूतों को सहारा लिया, जिसे मिटाने में आफताब पूरी तरह से विफल रहा था। जब दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की तो आफताब ने पुलिस को बताया था कि श्रद्धा 22 मई (श्रद्धा की 18 मई को हत्या कर दी गई थी) को झगड़े के बाद घर से निकली थी। उसने कहा कि उसने केवल अपना फोन अपने पास रखा था और अपना सामान उसके फ्लैट में छोड़ गई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने दावा किया कि श्रद्धा से उसका संपर्क नहीं है। हालांकि, सच्चाई तब सामने आई जब पुलिस ने दोनों के फोन कॉल रिकॉर्ड चेक किए और उनकी लोकेशन की जांच की। पुलिस को सबसे बड़ी सफलता कपल के खाते के बैंक स्टेटमेंट से मिली। जिसमें श्रद्धा के नेट बैंकिंग अकाउंट से 26 मई को आफताब के खाते में 54,000 रुपये का लेनदेन दिखा था। सूत्रों ने बताया कि लेन-देन से आफताब के उस झूठ का पर्दाफाश हो गया, जिसमें उसने पहले कहा था कि उसका 22 मई के बाद श्रद्धा से कोई संपर्क नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited