Shraddha Murder: इसी दुकान से आफताब ने खरीदा था आरी-हथौड़ा और कील, जिससे लाश के किए थे 35 टुकड़े!

आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी लाश को एक बड़े फ्रिजर में रखा, फिर आरी और हथौड़े की मदद से उसके 35 टुकड़े किए। जिसे वो दिल्ली के जंगलों में ठिकाने लगा आया। पुलिस उस दुकानदार से भी पूछताछ कर चुकी है, जिसके यहां से इन हथियारों को खरीदा गया था।

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) का आरोपी आफताब (Aftab) ने लाश को काटने के लिए आरी, हथौड़ा और कील का सहारा लिया था। जिस दुकान से आफताब ने ये सारी चीजें खरीदी थी, पुलिस उसके मालिक से भी पूछताछ कर चुकी है। आफताब को भी साथ में पुलिस दुकान पर ले गई थी, हालांकि दुकानदार ने आफताब को पहचानने से इनकार कर दिया है।

संबंधित खबरें

दिल्ली की वो दुकान

संबंधित खबरें

टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर जब इस दुकान पर पहुंचे तो दुकान के मालिक ने उस दिन की सारी कहानी बयां कर दी। दुकानदार ने कहा- "10-12 दिन हो गए जब पुलिस वाले आफताब को लेकर आए थे, वो वेरीफाई करने आए थे कि दुकान से आफताब क्या-क्या सामान खरीदकर ले गया है? आफताब ने स्वीकार किया कि उसने यहां से आरी के ब्लेड, हथौड़ा और कील ले गया था। उसने तीन से चार आरी के ब्लेड, एक फ्रेम, दो हथौड़े और कुछ कीलें खरीदी थी।"

संबंधित खबरें
End Of Feed