श्रद्धा को होने लगा था अपनी हत्या का शक! आखिरी बार दोस्त से बोली- आफताब मुझे मार डालेगा, ले चलो यहां से..
Shraddha Walker Murder Case: दिल्ली में छह महीने पहले लिव इन पार्टनर की बेरहमी का शिकार हुई श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में लगातार आज भी कई खुलासे हो रहे हैं। श्रद्धा के दोस्तों ने बताया कि कैसे आफताब अमीन पूनावाला उसे टॉर्चर करता था और वह कितनी परेशान थी।
- भरोसे का कत्ल' कर सुकून की नींद रहा था आफताब अमीन
- पुलिस का दावा 18 मई को हुआ था श्रद्धा का कत्ल, तो फिर जुलाई में श्रद्धा की दोस्त से कैसे हुई बात?
- गिरफ्तारी के बाद भी आफताब के चेहरे पर नहीं है कोई पछतावा
Shraddha Murder case: श्रद्धा हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद आफताब (Aaftab Ameen Poonawalla) ने कत्ल की बात कबूल की है लेकिन कई सबूतों की तलाश अभी जारी है। आफताब कितना शातिर हत्यारा था इसका अंदाजा आप उसकी गिरफ्तारी के बाद आ रही तस्वीरों को देख कर लगा सकता हैं। वीडियो पुलिस हिरासत (Police Custody) का आया है जब आफताब को पुलिस सेल में रखा गया था जहां आफताब सुकून से बैठा है। उसके चेहरे पर किसी तरह का न तो तनाव है और न ही अफसोस। उसे कोई अफसास नहीं है कि उसने एक ऐसी लड़की का कत्ल किया जो उससे जान से ज्यादा प्यार करती थी जिसने उससे शादी करने के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था लेकिन उसी ने भरोसे का कत्ल कर दिया।
टॉर्चर करता था आफताबश्रद्धा के दोस्त रजत शुक्ला टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि दोनों मुंबई में साथ थे और आफताब तथा श्रद्धा ने दिल्ली जाने का निश्चय किया। लेकिन दिल्ली जाते ही आफताब बिल्कुल बदल गया। श्रद्धा बताती थी कि वो उसको मारता है और टॉर्चर करता है। श्रद्धा शुरूआत में बहुत खुश थी कि वो एक अच्छे पार्टनर के साथ है लेकिन कुछ दिनों बाद ही वह मुर्झा सी गई थी। इसके बाद हमने उससे सवाल किया तो उसने जाहिर किया था कि रिलेशनशिप ठीक नहीं चल रहा है और आफताब उस पर हाथ उठाता है। धीरे-धीरे हमारी बातचीत बहुत कम हो गई थी।
पिता ने की फांसी की मांग श्रद्धा के पिता ने आरोपी आफताब को फांसी देने की मांग की है। IMES NOW नवभारत से बातचीत में श्रद्धा के पिता ने कहा है कि श्रद्धा से उनकी आखिरी बातचीत 2021 में हुई थी। वो दोस्तों के जरिए उसका हालचाल जानते थे। श्रद्धा के पिता ने ये भी बताया कि उन्हें या परिवार के किसी भी सदस्य को ये जानकारी नहीं थी कि श्रद्धा दिल्ली में हैं। परिवार को लगता था कि श्रद्धा बेंगलुरु में हैं और श्रद्धा के पिता से लव जिहाद को लेकर भी शक जताया है। श्रद्धा के पिता ने कहा कि उन्हें पहले से शक था कि ऐसा कुछ हो सकता है।
जुलाई में हुई थी दोस्त की बात! दोस्त लक्ष्मण नडार और पुलिस के दावों में विरोधाभास नजर आ रहा है। लक्ष्मण के बयान के मुताबिक जुलाई में श्रद्धा ने वॉट्सऐप के जरिए उससे कॉन्टैक्ट भी किया था और वह तब श्रद्धा काफी डरी हुई थी। उसने कहा कि अगर वह उस रात उसके (आफताब) के साथ रही तो वह उसे मार डालेगा। इसके बाद लक्ष्मण दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और श्रद्धा को रेसक्यू किया। दोस्तों ने जब पुलिस के पास जाने की बात कही तो श्रद्धा ने ही उन्हें रोक लिया और फिर दोनों साथ-साथ रहने लगे। इसके बाद दोस्तों से श्रद्धा का संपर्क जब बिल्कुल कट गया तो नडार को भी टेंशन होने लगी। बाद में उन्होंने परिवार को सूचना दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited