श्रद्धा को होने लगा था अपनी हत्या का शक! आखिरी बार दोस्त से बोली- आफताब मुझे मार डालेगा, ले चलो यहां से..

Shraddha Walker Murder Case: दिल्ली में छह महीने पहले लिव इन पार्टनर की बेरहमी का शिकार हुई श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में लगातार आज भी कई खुलासे हो रहे हैं। श्रद्धा के दोस्तों ने बताया कि कैसे आफताब अमीन पूनावाला उसे टॉर्चर करता था और वह कितनी परेशान थी।

मुख्य बातें
  • भरोसे का कत्ल' कर सुकून की नींद रहा था आफताब अमीन
  • पुलिस का दावा 18 मई को हुआ था श्रद्धा का कत्ल, तो फिर जुलाई में श्रद्धा की दोस्त से कैसे हुई बात?
  • गिरफ्तारी के बाद भी आफताब के चेहरे पर नहीं है कोई पछतावा


Shraddha Murder case: श्रद्धा हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद आफताब (Aaftab Ameen Poonawalla) ने कत्ल की बात कबूल की है लेकिन कई सबूतों की तलाश अभी जारी है। आफताब कितना शातिर हत्यारा था इसका अंदाजा आप उसकी गिरफ्तारी के बाद आ रही तस्वीरों को देख कर लगा सकता हैं। वीडियो पुलिस हिरासत (Police Custody) का आया है जब आफताब को पुलिस सेल में रखा गया था जहां आफताब सुकून से बैठा है। उसके चेहरे पर किसी तरह का न तो तनाव है और न ही अफसोस। उसे कोई अफसास नहीं है कि उसने एक ऐसी लड़की का कत्ल किया जो उससे जान से ज्यादा प्यार करती थी जिसने उससे शादी करने के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था लेकिन उसी ने भरोसे का कत्ल कर दिया।

टॉर्चर करता था आफताबश्रद्धा के दोस्त रजत शुक्ला टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि दोनों मुंबई में साथ थे और आफताब तथा श्रद्धा ने दिल्ली जाने का निश्चय किया। लेकिन दिल्ली जाते ही आफताब बिल्कुल बदल गया। श्रद्धा बताती थी कि वो उसको मारता है और टॉर्चर करता है। श्रद्धा शुरूआत में बहुत खुश थी कि वो एक अच्छे पार्टनर के साथ है लेकिन कुछ दिनों बाद ही वह मुर्झा सी गई थी। इसके बाद हमने उससे सवाल किया तो उसने जाहिर किया था कि रिलेशनशिप ठीक नहीं चल रहा है और आफताब उस पर हाथ उठाता है। धीरे-धीरे हमारी बातचीत बहुत कम हो गई थी।

End of Article
किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed