श्रद्धा हत्याकांड: क्या था उन 37 बक्सों में जो कत्ल के बाद आफताब ने करवाए थे कुरियर, जानें

आफताब के बताए गए जगहों पर पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। सबसे ज्यादा कठिनाई लाश के टुकड़ों को खोजने में आ रही है। दरअसल लाश के नाम पर पुलिस को हड्डियां ही मिल रही है, जिसे सिर्फ डीएनए के जरिए ही पहचाना जा सकता है और पुलिस इन्हीं जांचों में उलझ कर रह गई है।

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रोज सबूत भी मिल रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी कुछ तगड़ा हाथ नहीं लगा है, जिससे आफताब (Aftab) को सजा दिलाने में आसानी हो सके। अब पता चला है कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने 37 बक्से कुरियर करवाए थे।

संबंधित खबरें

बक्से भेजने पर भी था विवाद

संबंधित खबरें

हत्या से पहले इन बक्सों को लेकर भी आफताब और श्रद्धा के बीच विवाद था। मिली जानकारी के अनुसार आफताब पूनावाला ने जून में महाराष्ट्र के पालघर जिले के फ्लैट से 37 बक्सों में दिल्ली लाया था। इसके लिए 20,000 रुपये का भुगतान किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने दिल्ली पुलिस को बताया कि दिल्ली आने से पहले, वह और श्रद्धा इस बात को लेकर लड़े थे कि पालघर के वसई इलाके में उनके घर से सामान ले जाने के लिए कौन भुगतान करेगा?

संबंधित खबरें
End Of Feed