श्रद्धा वॉकर हत्याकांड: आफताब पूनावाला का कबूलनामा, फिर भी जांच एजेंसियों के सामने है ये मुश्किल

Shraddha Walker murder case: लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की नृशंस हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस के सामने कबूल कर लिया है कि उसने ही उसकी हत्या की है। फिर भी जांच एजेंसियों को अपराध साबित करने में मुश्किलें खड़ी हो रही है।

श्रद्धा वॉकर हत्या की जांच कर रही टीम के सामने कई मुश्किलें हैं।

Shraddha Walker murder case: आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की जघन्य हत्या की थी। अब इस मामले में लगातार नया मोड़ आ रहा है। छतरपुर के एक जंगल में हड्डियां मिलीं, जहां कथित तौर पर श्रद्धा वॉकर की बॉडी के अवशेष फेंके गए थे। वो मानव शरीर की प्रतीत होती हैं। जिस फ्लैट में 27 वर्षीय श्रद्धा अपने साथी आफताब अमीन पूनावाला के साथ रहती थी, उस फ्लैट से खून के निशान उठाए गए हैं। इन सबूतों को अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और पूनावाला के खिलाफ मुकदमा चलाने योग्य सबूत हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आफताब ने अपराध कबूल कर लिया है। हालांकि यह कबूलनामा कानून में स्वीकार्य नहीं है। ये सबूत अपराध साबित करने के लिए अपर्याप्त हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने सोमवार तक छतरपुर पहाड़ी श्मशान घाट के पीछे के स्थानों से हड्डियों के 13 टुकड़े बरामद किए। पूनावाला ने कथित तौर पर कहा कि उसने वाकर के शरीर के कुछ हिस्सों को यहां फेंक दिया था। मंगलवार को शरीर का कोई लापता अंग बरामद नहीं हुआ। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, हमारे डॉक्टरों में से एक ने पुष्टि की कि 13 हड्डियां वास्तव में मानव के अवशेष हैं। हम इसे फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेज रहे हैं।

संबंधित खबरें

फोरेंसिक टीम को कथित अपराध स्थल वाले फ्लैट की रसोई में खून के कुछ निशान देखे। नमूने उठा लिए गए और बाद में जांच के लिए ले जाया जाएगा। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक जब अधिकारी नमूने लेने के लिए फ्लैट में गए तो रेफ्रिजरेटर पूरी तरह से साफ था। रेफ्रिजरेटर से कोई सबूत एकत्र नहीं किया जा सका। जंगल में मिली हड्डियों के डीएनए नमूनों का मिलान युवती के पिता के साथ मिलान की जाएगी। लेकिन इस प्रक्रिया में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed