USA के कैलिफोर्निया से गिरफ्तार हुआ इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़, सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड का है मास्टरमाइंड

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक गोल्डी बराड़ को अमेरिका कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Goldy brar and Sidhu moosewala

गोल्डी बराड़ औऱ सिद्धू मोसेवाला

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Goldy Brar Detain: भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इंटरनेशनल सूत्रों के मुताबिक, भारत की खुफिया एजेंसियों को एक बड़ा इनपुट मिला है। कुख्यात और इंटरनेशनल गैंगस्टर सिद्दूमूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को कैलिफ़ोर्निया से गिरफ्तार कर लिया गया है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि 20 नवंबर को या उसके आसपास की तारीख में कैलिफ़ोर्निया में गोल्डी बरार को पहले डिटेन किया गया और फिर गिरफ्तार किया गया।

कनाडा में बनाया था पहले ठिकाना

हालांकि अब तक कैलिफ़ोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान भारत सरकार को नहीं मिला है। लेकिन खुफिया विभाग रॉ आईबी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल पंजाब इंटेलिजेंस को इस तरह के इनपुट्स जरूर मिले है कि कैलिफ़ोर्निया में गोल्डी बरार को लेकर बड़ी हलचल हुई है और उसे वहां पर लोकेट कर पकड़ा गया है। गोल्डी बरार ने कनाडा से अपना नया ठिकाना कैलिफ़ोर्निया में बनाया है।

और उस दौरान उसने कैलिफ़ोर्निया के शहर सैक्रामेंटो, FRIZOW, और SAlt lake को अपना सेफ हाउस बनाया हुआ था। जी हां कैलिफ़ोर्निया के FRESNO सिटी में इस लंबे वक्त गोल्डी से बराड़ रह रहा था। कनाडा में पेशे से ट्रक ड्राइवर गोल्डी बराड़ को कनाडा में जबरदस्त खतरा महसूस हो रहा था उसके पीछे एक वजह यह भी थी की कनाडा में मुसेवाला के बेतहाशा फैंस मौजूद है, बमबीहा गैंग के तमाम बड़े गैंगस्टर भी और लॉरेश बिश्नोई गोल्डी बराड़ गैंग के दर्जनों दुश्मन भी यहां मौजूद हैं।

की थी राजनीतिक शरण की अपील

बता दे कि गोल्डी ने कैलिफ़ोर्निया में SACRAMENTO सिटी में कानूनी मदद के जरिये राजनीतिक शरण की अपील लगाने की कोशिश की है ताकि वो पकड़े जाने पर भारत न जा पाए। जिसके लिए गोल्डी ने दो कानूनी जानकारों से भी मदद लेनी चाही है जिसमे एक वकील ने जब गोल्डी का अपराधिक बैकग्राउंड पता करा तो उसका केस लड़ने से मना कर दिया था उसके बाद उसने एक अन्य वकील की मदद ली। राजनीतिक शरण तब लगाई जाती है जब आप यह दिखाने की कोशिश करे की आप जिस देश के रहने वाले है वहां आप पर जुल्म हुआ वहा आप को न्याय नही मिल पाएगा।

इसलिए अपनाया पैंतरा

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक यह गोल्डी का एक पैतरा था ताकि वो भारत वापस न आ सके, और इसके लिए अगर गोल्डी कैलिफ़ोर्निया में कोई छोटा मोटा अपराध भी कर देता है तो जब तक उस अपराध की सुनवाई जब तक पूरी नही होती गोल्डी वहां पकड़े जाने के बाद भी भारत डिपोर्ट या प्रत्यर्पण से बच सके। यह पैतरा इसके पहले भी कई अपराधी गैंगस्टर आतंकी दूसरे देशों में अपनाते आए है। ताकि डिपोर्ट या प्रत्यर्पण से बच सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited