सिद्धू मूसेवाला के पिता का अल्टीमेटम, हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी तो 25 नवंबर के बाद उठाएंगे बड़ा कदम

Sidhu Moosewala news : गत 29 मई को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर सिद्धू की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में कई थियरी सामने आईं लेकिन पुलिस अभी तक हत्या के मकसद का पर्दाफाश नहीं कर पाई है।

गत मई में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या।

मुख्य बातें
  • गत मई में हथियार बंद बदमाशों ने सिद्धू मूसेवाला की शरीर गोलियों से छलनी कर दिया था
  • इस हमले में सिद्धू मूसेवाला बूरी तरह जख्मी हो गए थे, उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया
  • इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है लेकिन हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी

Sidhu Moosewala news : पंजाबी रैप सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने अपने बेटे की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझाने पर अल्टीमेटम दे दिया है। बलकौर ने रविवार को कहा कि पांच महीने पहले उनके बेटे की हत्या दिनदहाड़े हुई लेकिन इस मामले में उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस हत्याकांड की गुत्थी एक महीने में नहीं सुलझी तो वह देश छोड़ देंगे।

संबंधित खबरें

पिता ने पुलिस एवं जांच एजेंसियों पर निशाना साधा

संबंधित खबरें

मूसा गांव में अपने बेटे के प्रशंसकों के साथ बातचीत में बलकौर ने कहा कि इस मामले में कुछ चीजों से अवगत कराने के लिए उन्होंने डीजीपी से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा, 'मैं 25 नवंबर तक इंतजार करूंगा, इस हत्या मामले में यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मैं अपनी एफआईआर वापस ले लूंगा और देश छोड़कर चला जाऊंगा।' बलकौर ने आरोप लगाया कि पुलिस एवं केंद्रीय जांच एजेंसियां इस मामले में उनके मृत बेटे के साथी कलाकारों से पूछताछ तो कर रही हैं लेकिन वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों पर हाथ नहीं डाल रही हैं। सिद्धू के पिता ने एक वीडियो क्लिप का भी हवाला दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed