Farmani Naaz : नाज पर नाज लेकिन परिवार निकला लुटेरा, गैंग बनाकर लूटता था सरिया, भाई गिरफ्तार

Farmani Naaz news: फरमानी नाज के पिता और जीजा फरार हैं, पुलिस सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही है। रिपोर्टों के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से दो सौ कुंतल सरिया और पिकअप बरामद किया गया है। नाज टेलिविजन शो इंडियन आइडल में भी नजर आ चुकी हैं।

फरमानी नाज का परिवार लुटेरा निकला।

Farmani Naaz : 'हर हर शंभू' गाना गाकर करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाली सिंगर फरमानी नाज के परिवार के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। नाज का परिवार लुटेरा निकला है। नाज का पिता आरिफ गैंग बनाकर सरिया लूटने का काम करता था। इस गोरखधंदे में फरमानी के पिता और जीजा भी शामिल भी थे। जबकि भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिता और जीजा फरार हैं, पुलिस सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही है। रिपोर्टों के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से दो सौ कुंतल सरिया और पिकअप बरामद किया गया है। नाज टेलिविजन शो इंडियन आइडल में भी नजर आ चुकी हैं।

आरोपियों ने सरिया लूटने की बात कबूल की

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि टेहरकी गांव में पानी के लिए टंकी का निर्माण चल रहा है। इसके लिए गांव के बाहरी छोर पर 25 कुंतल सरिया डाला गया था। 10 अक्टूबर की रात बदमाशों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर सरिया लूट लिया और पिकअप में भरकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जांच को जब आगे बढ़ाया तो वह बदमाशों तक पहुंच गई। रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने अब तक इस मामले में अनुज, शाकिब, मोनू, इरशाद, फिरोज, शाहरूख और अरमान को पकड़ा है। आरोपियों ने गांव से सरिया लूटने की बात कबूल की है।

End Of Feed