Rajkot Gaming Zone Fire Case: राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड में SIT का बड़ा खुलासा, कहा- 26 मई को फर्जी दस्तावेज जुटाए गए

Rajkot Gaming Zone Fire Case: पिछले महीने 'गेम जोन' में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। जिस जमीन पर गेम जोन बना था, अशोक जडेजा उसका मालिक है। वह 25 मई को गुजरात के राजकोट शहर में आग लगने के बाद से फरार था।

राजकोट अग्निकांड में एसआईटी का बड़ा खुलासा

Rajkot Gaming Zone Fire Case: राजकोट गेमिंग जोन फायर केस में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। राजकोट अग्निकांड की जांच कर रही एसआईटी ने खुलासा किया है कि अवैध निर्माण को वैध करने के लिए राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में कोई आवेदन नही दिया गया था। 25 मई के दिन हुए अग्निकांड के बाद 26 मई को फर्जी दस्तावेज जुटाए गए।

एसआईटी का राजकोट अग्निकांड पर बड़ा खुलासा

एसआईटी ने कोर्ट में कहा कि घटना के एक दिन बाद आरोपी अशोक सिंह और किरीट सिंह जडेजा ने फर्जी दस्तावेज जुटाए। राजकोट मनपा के ओरिजनल रजिस्टर्ड को नष्ट किया गया था। जडेजा बंधु के कहने पर रजिस्टर्ड को नष्ट किया गया। स्पेशल पीपी तुषार गोकानी ने कोर्ट में कहा कि पूर्व टाउन प्लानिंग ऑफिसर एम डी सागठिया द्वारा झूठी मिनिट्स बुक तैयार की गई। 4 मई को कोई अवैध निर्माण को वैध करने के लिए अर्जी दाखिल नहीं की गई थी।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed