पंजाब को दहलाने की थी साजिश, आतंकी रिंदा के 6 साथी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार बरामद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक आरोपी पटियाला में गत अप्रैल में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी राज्य में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इनके पास से पांच पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

Punjab Police : पंजाब पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। उसने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया। रिंदा के ये साथी राज्य में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और मोहाली पुलिस ने मिलकर ये गिरफ्तारी की। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।

पांच पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक आरोपी पटियाला में गत अप्रैल में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी राज्य में बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इनके पास से पांच पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

End Of Feed