यूपी के मैनपुरी में 6 लोगों की हत्या से हड़कंप, एक ही परिवार से नाता

Mainpuri Murder Case: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के किशनी इलाके में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी के बाद जिले के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे।

Mainpuri Murder Case: मैनपुरी के किशनी इलाके में एक ही परिवार 8 लोगों पर कातिलाना हमले में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा अरसारा में आरोपी ने सभी को मारकर खुद को गोली मार ली। जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया उस समय सभी रिश्तेदार घर में मौजूद थे।एसपी सहित जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक गोकुलपुर में एक सोहवीर पुत्र सुभाष चंद्र यादव ने अपने परिवार के 5 लोगों (दो भाई व भाई की पत्नी,दोस्त,जीजा समेत पांच लोगों) की फरसा से काटकर हत्या कर दी। उसने अपनी मामी व पत्नी को मारने का प्रयास किया है।मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े चार से पांच बजे के बीच सूचना मिली कि किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर अरसारा निवासी शिववीर यादव (28) ने अपने भाई भुल्लन यादव (25) और सोनू यादव (21), सोनू की पत्नी सोनी (20), अपने बहनोई सौरभ (23) और फिरोजाबाद निवासी दोस्त दीपक (20) की फरसा (धारदार हथियार) से हत्या कर दी तथा अपनी पत्नी डोली (24) और मामी सुषमा (35) को हमला कर घायल कर दिया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें
End Of Feed