कुछ पुलिस वाले कर रहे हैं शाइस्ता परवीन की मदद, यूपी एसटीएफ को भी शक

Where is Shaista Parveen: आखिर शाइस्ता परवीन कहां है। एसटीएफ को उसके कुछ करीबी पुलिस वालों पर शक है जो फरारी में मदद कर रहे हैं।

मुख्य बातें
  • उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी
  • 50 हजार का इनाम
  • पिछले 64 दिन से फरार

Where is Shaista Parveen: शाइस्ता परवीन पिछले 64 दिन से यूपी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। आखिर वो कहां है, पुलिस की पकड़ से दूर क्यों है यह सवाल आम लोगों के दिमाग में तो है ही पुलिस के अधिकारी भी परेशान है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता को कहीं ना कहीं पुलिस के अंदरखाने से भी मदद मिल रही है जिसकी वजह से बच कर निकल जा रही है। एसटीएफ को कुछ पुलिस वालों पर शक भी है कि ने शाइस्ता को किसी न किसी रूप में जानकारी मुहैया करा रहे हैं। प्रयागराज में एक बार फिर छापेमारी की जा रही है।

शाइस्ता के बारे में कहा जा रहा है कि उसे लेडी गैंग मदद कर रही है जिसमें उसकी ननद आएशा नूरी और देवरानी जैनब फातिमा मदद कर रही है तो दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि वो गुड्डू मुस्लिम के साथ है। यह सब महज कुछ थ्योरी हैं, पुख्ता तौर पर कुछ जानकारी नहीं है। जानकारों के मुताबिक जिस तरह से पेशेवर एजेंसी एसटीएफ को वो चकमा दे रही है इससे एक बात तो साफ है कि उसका नेटवर्क तगड़ा है और पुलिसिया मुखबिर भी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। इसके साथ ही वो इलेक्ट्रानिक डिवाइस का बेहद कम इस्तेमाल कर रही है लिहाजा नो सर्विलांस की जद में नहीं आ पा रही।

End Of Feed