Gadag Murder: मर्डर प्लान में हुई चूक, हत्यारों ने घर आए 3 मेहमानों को मार डाला

Gadag Murder : हत्या की यह विभत्स घटना शुक्रवार रात की है। हदीमनी परिवार जिस घर में सो रहा था, उस घर में हमलावर रात के समय पहली मंजिल की खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुए और तीन मेहमानों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

कर्नाटक के गडग की है घटना।

Gadag Murder : कर्नाटक पुलिस का दावा है कि उसने गदग में चार लोगों की हुई हत्या का केस सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने विनायक बकाले सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। विनायक ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने माता-पिता और सौतेला भाई की हत्या करने की कथित रूप से 65 लाख रुपए की सुपारी दी थी। लेकिन हत्या का यह प्लान गलत हो गया और हत्यारों ने उनके बदले घर में आए तीन मेहमानों का कत्ल कर दिया।

शुक्रवार रात की यह घटना

हत्या की यह विभत्स घटना शुक्रवार रात की है। हदीमनी परिवार जिस घर में सो रहा था, उस घर में हमलावर रात के समय पहली मंजिल की खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुए और तीन मेहमानों की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

End Of Feed