शादी से मना करने पर हैवान बना बेटा, मां को ही उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में कुछ दिन पहले ही एक बेटे द्वारा अपने मां-बाप और बहन की हत्या करने का मामला सामना आया था। जिसके बाद एक और बेटे द्वारा अपनी मां की हत्या की वारदात का खुलासा हुआ। मां ने बेटे की शादी से मना किया जिसके बाद आरोपी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे ने की मां की हत्या
Delhi Son Killed Mother: दिल्ली में एक और दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां शादी से मना करने पर बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बेटे ने हत्या के बाद वारदात को लूटपाट का रूप देकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की। जिसके आधार पर पुलिस को आरोपी बेटे पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
महिला के छोटे बेटे ने की हत्या
यह घटना दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र के रघुबीर नगर की है। जहां सुलोचना नाम की महिला की उसके 22 वर्षीय बेटे ने हत्या कर दी। सुलोचना के परिवार में दो बेटे कपिल (26/27 वर्ष) और सावन (22 वर्ष) है। कपिल एक कंपनी में एकाउंटेंट के रूप में काम करता है, जबकि सावन एक चैंपियन वाहन चलाता है। वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 8:30 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिला। जिसमें सावन नाम के व्यक्ति ने बताया कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है और उनके कान की बालियां भी ले ली हैं।
ये भी पढ़ें - Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, तीन बाइक के बीच जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत
लूटपाट के नहीं मिले कोई निशान
पुलिस को जांच में घटनास्थल पर कोई लूटपाट के निशान नहीं मिले। साथ ही घर में रखे सभी कीमती सामान भीअपनी जगह पर ही मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक महिला के दोनों बेटों से पूछताछ की। साथ ही पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई। इस दौरान महिला के छोटे बेटे सावन का व्यवहार संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाए बहाने
आरोपी बेटे सावन ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई कपिल की हाल ही में शादी तय हुई थी। जिस पर सावन ने भी मां से अपनी शादी की बात कही। लेकिन मां ने उसकी शांदी से इनकार करदिया और उसे डांटकर धमकी भी दी कि अगर उसने फिर से शादी की बात कही, तो वह उसकी प्रॉपर्टी में से कुछ नहीं देगी। इस बात से दुखी होकर उसने अपनी मां की हत्या करने की योजना बनाई। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की और बहाने भी बनाए। लेकिन पुलिस ने उसका प्लानिंग विफल कर अपराध का खुलासा कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
RG Kar Rape Case: 'मैं रुद्राक्ष की पहनता हूं माला, अगर मैंने...'; जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा संजय रॉय
18 हत्याओं का आरोपी चंद्रकांत झा फिर गिरफ्तार, 90 दिन की परोल के बाद हुआ था फरार
Sambhal Violence: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी; अब तक 59 लोगों को भेजा गया जेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited