महबूबा के प्यार में अंधा हुआ पूर्व विधायक का बेटा, शौक पूरे करने के लिए करता था गलत काम; महिलाओं की गर्दन...

Crime News: मोहब्बत में इंसान क्या से क्या बन जाता है। बाप कभी विधायक हुआ करता था और बेटा प्यार की खातिर लुटेरा बन गया। ये वाकया मध्य प्रदेश का है, जहां पूर्व विधायक का बेटा प्यार की खातिर चेन स्नेचर बन गया। आखिर ये कैसे हुआ, आपको इस रिपोर्ट में पूरी क्राइम कुंडली बताते हैं।

Son of former MLA became a chain snatcher

प्यार के चक्कर में अपराधी बना पूर्व विधायक का बेटा।

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक का बेटा प्यार की खातिर चेन स्नेचर बन गया। वह घर से भागकर अहमदाबाद आ गया और एक लड़की से प्यार में पड़ा, लेकिन जब 15 हजार की नौकरी में प्रेमिका के शौक पूरे न हो पाए, तो पर वह अपराधी बन गया। शहर के घाटलोडिया थाने के लॉकअप में कैद चेन स्नेचर कोई आदतन अपराधी नहीं, बल्कि प्यार में अंधा हुआ प्रेमी है। प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए युवक ने चेन स्नैचिंग शुरू कर दी, लेकिन सफल होने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युवक से पूछताछ करने पर उसकी सच्चाई सुनकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई।

प्रेमिका के शौक पूरे कराने के लिए प्रेमी बना अपराधी

यह युवक मध्य प्रदेश के एक ताकतवर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक का बेटा है। युवक अपने माता-पिता और घर को छोड़कर अहमदाबाद आ गया और 15 हजार रुपए की नौकरी करने लगा। नौकरी के दौरान, युवक को एक युवती से प्रेम हो गया, लेकिन प्रेम में पागल युवक जब लड़की के मौज और शौक पूरे नहीं कर सका और अंततः अपराध की ओर मुड़ गया। शहर में हर दिन चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती रहती हैं। अहमदाबाद के लोग चेन स्नैचरों के डर में रहते हैं, उन्हें डर रहता है कि कहीं उनके गले से चेन न छीन ली जाए। लोग अक्सर सोचते हैं कि अलग-अलग चेन-स्नेचिंग गिरोह हैं, जो पैदल यात्रियों और मोटर चालकों को निशाना बनाते हैं। इस बीच, घाटलोडिया पुलिस की गिरफ्त में एक ऐसा युवक आया है, जिसने किसी गिरोह के लिए नहीं, बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पहली बार चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया।

प्रद्युम्नसिंह विजेंद्रसिंह चंद्रावत को पुलिस ने दबोचा

थलतेज इलाके में जयअंबेनगर सोसाइटी में किराए के मकान में रहने वाले 25 वर्षीय प्रद्युम्नसिंह विजेंद्रसिंह चंद्रावत फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। प्रद्युम्न सिंह ने कुछ दिन पहले एक महिला के गले से चेन छीन ली थी। 25 जनवरी की रात मेमनगर के राजवी टॉवर निवासी 65 वर्षीय वसंतीबेन अय्यर पैदल जा रही थीं, तभी एक युवक ने चेन कटर से उनके गले से ढाई तोले की चेन तोड़ ली और भाग गया। युवक भी पैदल आया था और चेन छीनकर भाग गया। इस मामले में वसंतीबेन ने घाटलोदिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने वसंतीबेन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि चेन स्नेचिंग की वारदात को प्रद्युम्न सिंह ने अंजाम दिया है।

पुलिस ने प्रद्युम्न सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। प्रद्युम्न सिंह मध्य प्रदेश के नीमज जिले के मालहेड़ा गांव का निवासी हैं। प्रद्युम्न सिंह के पिता विजेंद्र सिंह चंद्रावत मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक थे। प्रद्युम्न सिंह घर से ऊब गया था, इसलिए वह अहमदाबाद आ गया था और किराए के मकान में रह रहा था। प्रद्युम्न सिंह 15 हजार रुपए वेतन पर काम कर अपना गुजारा कर रहे था। प्रद्युम्न सिंह को एक लड़की से प्यार हो गया, जिससे उसके खर्चे बढ़ गए। प्रद्युम्न सिंह जिस लड़की से प्यार करता है वह अहमदाबाद की रहने वाली है और पुलिस ने उसकी भी जांच शुरू कर दी है। उसकी प्रेमिका के खर्चे ज्यादा थे, जिसके चलते प्रद्युम्न सिंह ने अपराध के रास्ते पर चलने की योजना बनाई।

शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए अपनाया ये रास्ता

अपनी प्रेमिका को खुश रखने के लिए उसने पैसे कमाने के शॉर्टकट के रूप में चेन स्नैचिंग करने का फैसला किया। अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसने 25 जनवरी को वसंतीबेन अय्यर के गले से चेन छीन ली, लेकिन कुछ ही दिनों में वह पकड़ा गया। अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए प्रद्युम्न सिंह ने अपराध का सहारा लिया, जिससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ रही थीं और पुलिस इन्हें रोकने के लिए कमर कस रही थी। इसी दौरान मेमनगर इलाके में चेन स्नेचिंग की एक घटना हुई। बुजुर्ग के गले से ढाई तोला सोने की चेन छीने जाने की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई।

वसंतीबेन द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद, पुलिस ने गहन जांच शुरू की और मानव संसाधन को इसमें शामिल किया। आरोपी ह्यूमन सोर्स की मदद से न पकड़े जाने के बाद पुलिस ने तीसरी आंख माने जाने वाले सीसीटीवी की मदद ली, पुलिस ने मेमनगर समेत उस जगह पर लगे 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जहां प्रद्युम्न की गाड़ी का पता लगा जिससे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस ने सोने के जेवरात जब्त कर उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हितेन विठलानी author

2011 में ANI मुंबई ब्यूरो में इंटर्न से शुरू हुआ सफर, 2012 में समय मुंबई में ट्रेनी प्रोड्यूसर तक पहुंचा लेकिन मंत्रालय में लगी आग के बाद से रिपोर्टर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited