Baba Siddique Murder case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मुख्य शूटर गिरफ्तार, स्नैपचैट पर रची थी हत्याकांड की साजिश

Baba Siddique Murder case: एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने सोमवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य शूटर को एसटीएफ यूपी और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके साथ चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं।

यूपी एसीटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी।

Baba Siddique Murder case: राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है। हत्याकांड के मुख्य शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने सोमवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य शूटर को एसटीएफ यूपी और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके साथ चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को नानपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने इस हत्याकांड की साजिश स्नैपचैट पर रची थी। मुंबई क्राइ ब्रांच इस हत्याकांड की आगे की जांच कर रही है।

बाबा सिद्दिकी पर छह राउंड फायरिंग की

रिपोर्टों के मुताबिक मुख्य आरोपी शिव कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने ऑस्ट्रेलियन ग्लॉक पिस्टल से राकांपा नेता पर छह राउंड फायरिंग की। इनमें से तीन गोलियां सिद्दिकी को लगीं। सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम देने और साजिश रचने में कई नए मोबाइल फोन और सिम कॉर्ड्स का इस्तेमाल हुआ।

सबके हैंडलर अलग-अलग

कुमार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात स्वीकार की और यह भी बताया कि तीन शूटरों में से सभी के अलग-अलग हैंडलर थे। धर्मराज कश्यप और शिवा का हैंडलर शुभम लोनकर और गुरमेल सिंह का हैंडलर यासीन अख्तर था। सूत्रों का कहना है कि लॉरेंस और अनमोल के कहने पर ही शुभम लोनकर ने शूटरों की भर्ती और हत्या के लिए लॉजिस्टिक और हथियार मुहैया कराए थे।

End Of Feed