Baba Siddique Murder case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मुख्य शूटर गिरफ्तार, स्नैपचैट पर रची थी हत्याकांड की साजिश
Baba Siddique Murder case: एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने सोमवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य शूटर को एसटीएफ यूपी और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके साथ चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं।
यूपी एसीटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी।
Baba Siddique Murder case: राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है। हत्याकांड के मुख्य शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने सोमवार को बताया कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य शूटर को एसटीएफ यूपी और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके साथ चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को नानपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने इस हत्याकांड की साजिश स्नैपचैट पर रची थी। मुंबई क्राइ ब्रांच इस हत्याकांड की आगे की जांच कर रही है।
बाबा सिद्दिकी पर छह राउंड फायरिंग की
रिपोर्टों के मुताबिक मुख्य आरोपी शिव कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने ऑस्ट्रेलियन ग्लॉक पिस्टल से राकांपा नेता पर छह राउंड फायरिंग की। इनमें से तीन गोलियां सिद्दिकी को लगीं। सूत्रों के मुताबिक इस हत्याकांड को अंजाम देने और साजिश रचने में कई नए मोबाइल फोन और सिम कॉर्ड्स का इस्तेमाल हुआ।
सबके हैंडलर अलग-अलग
कुमार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात स्वीकार की और यह भी बताया कि तीन शूटरों में से सभी के अलग-अलग हैंडलर थे। धर्मराज कश्यप और शिवा का हैंडलर शुभम लोनकर और गुरमेल सिंह का हैंडलर यासीन अख्तर था। सूत्रों का कहना है कि लॉरेंस और अनमोल के कहने पर ही शुभम लोनकर ने शूटरों की भर्ती और हत्या के लिए लॉजिस्टिक और हथियार मुहैया कराए थे।
नेपाल भागने की फिराक में था कुमार
एडीजी ने बताया कि शिव कुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। यश ने बताया कि आरोपी शिव कुमार नेपाल भागने की फिराक में था। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या गत 12 अक्टूबर को मुंबई में हुई। हमले के वक्त राकांपा नेता खेर नगर में अपने बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर थे, तभी 3 लोगों ने उन्हें गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited